क्या नींबू का रस निकालने के बाद छिलका फेंक देते हैं, तो अब ऐसा नहीं करेंगे

नींबू के छिलके आपके बाथरूम के कोने और फर्श को चमकाने के साथ-साथ कीटाणु रहित बनाने में मदद करेंगे।  

 
ideas to reuse lemon peels

नींबू का जूस पीना पसंद है, लेकिन इसके बाद आप छिलके को फेंक देते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि केवल नींबू का रस ही नहीं बल्कि, नींबू का छिलका भी बहुत फायदेमंद चीज है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको नींबू के छिलके के कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप भी अपने घर को चमका सकते हैं और कोई भी जिद्दी दाग चुटकियों में गायब कर सकते हैं।

बाथरूम के नल और बाल्टी से पानी का दाग साफ करें

leomon peels use

  • इसकी मदद से आप अपने घर में बाथरूम या किचन में लगे नल को भी बिल्कुल नए जैसे चमका सकते हैं।
  • इसके लिए आपको नींबू के छिलके वाले पानी को उबालने के बाद एक दिन के लिए छोड़ देना है।
  • अगले दिन आप इसे फिर से हल्का गर्म करें और इससे नल और बाल्टी साफ करें।
  • यकीन मानिए आपके घर की बाल्टी और नल बिल्कुल नए जैसे चमकने लगेंगे।

किचन में लकड़ी के बर्तनों को इस तरह करें साफ

boiled lemon peel

  • लकड़ी के चम्मच और कल्छी पर लगा हल्दी का दाग आसानी से जाता नहीं हैं।
  • यह दिखने में बेहद खराब लगता है। इसे साफ करने के लिए आप नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में आधा ग्लास पानी डालकर उसमें नींबू के छिलके डालकर उबालें।(कामकाजी महिलाओं के किचन में जरूर होने चाहिए ये स्मार्ट अप्लाइंसेस)
  • अब इस पानी को हल्का ठंडा करें और उसमें लकड़ी के बर्तन डालें। 5 से 10 मिनट छोड़ने के बाद इसे ब्रश की मदद से साफ करें।
  • आप देखेंगे कि हल्दी का दाग पूरी तरह से गायब हो गया है।

बाथरूम का बेसिन और किचन का सिंक साफ करें

boiled lemon peels

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में अच्छे से नींबू के छिलके को पानी में डालकर उबालना है।
  • इसके बाद पानी को सिंक और बाथरूम के बेसिन में डालें।
  • ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया को करते समय मुंह पर कपड़ा बांध लें।(कोल्ड ड्रिंक हल कर सकती है ये 10 घरेलू समस्याएं)
  • जिससे बेसिन पर भाप बनकर निकलने वाली गंदगी आपके शरीर में न जाएं।
  • अब आप ब्रश की मदद से बेसिन को रगड़ें।
  • यकीन मानिए इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको किसी साबुन या डिटर्जंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • क्योंकि इससे दाग पूरी तरह से गायब हो जाएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP