Trial By Fire: उपहार सिनेमा का हादसा दिखाएगी ये वेब सीरीज, जानें 5 बड़ी बातें

Trial By Fire बेव सीरीज का ट्रेलर आउट हो चुका है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें। 

 
trial by fire

Trial By Fire Trailer: दिल्ली के उपहार सिनेमा में हुए हादसे ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया था। आज भी उपहार सिनेमा का नाम सुनते ही लोगों की आंखों के सामने उस हादसे के दृश्य आ जाते हैं।

इसी हादसे पर बनी 'ट्रायल बाय फायर' वेब सीरिज नेटफिल्किस पर जल्द ही दस्तक देने वाली है।वेब सीरिजका ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हो चुका है जो काफी शानदार नजर आ रहा है। चलिए जानते हैं ट्रेलर से जुड़ी कुछ खास बातें।

Trial By Fire क्यों है खास?

  • 1997 में उपहार सिनेमा में फिल्म के शो के दौरान आग लग गई थी और इसी हकीकत को दिखाएगी ट्रायल बाय फायर फिल्म। इस हादसे के दौरान कुल 59 लोगों की जान चली गई थी और लगभग 100 लोग घायल हो गए थे।
  • ट्रेलर देख कर यह साफ हो गया है कि इस वेब सीरीज को देख कर आपका दिल खुश हो जाएगा। कास्ट की एक्टिंग की बात करें तो वो भी काफी सराहनीय है।
  • अभय देयोल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इस वेब सीरिज में उन्होंने अब तक का सबसेमुश्किल किरदार निभाया है।
  • इस वेब सीरीज में आपको नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति की कहानी देखने को मिलेगी जिन्होंने 2 देशकों से भी ज्यादा समय तक इंसाफ के लिए आवाज उठाई।
  • शांत नायर द्वारा निर्देशित और एंडेमोल शाइन इंडिया और हाउस ऑफ टॉकीज द्वारा निर्मित इस वेब सीरिज में आपको राजश्री देशपांडे, अभय देओल, राजेश तैलंग, आशीष विद्यार्थी, अनुपम खेर, रत्ना पाठक, शिल्पा शुक्ला और शार्दुल भारद्वाज अभिनय करते दिखेंगे।
  • बहुत से लोगों को उपहार सिनेमा में हादसा हुआ था यह मालूम है लेकिन इसके पीछे की कहानी और संघर्ष क्या है यह काफी कम लोग जानते हैं। ऐसे सभी दर्शकों के लिए इस वेब सीरीज को देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

Trial By Fire कब होगी रिलीज

Trial By Fire वेब सीरीज 13 जनवरी को रिलीज हो रही है। फैंस इस वेब सीरिज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। साथ ही वेब सीरीज की कास्ट ने भी इस फिल्म में अभिनय के लिए काफी एफर्ट डाले हैं।

इसे भी पढ़ेंःHerZindagi Exclusive:उपहार सिनेमा हादसे में अपने बच्चों की जिंदगी गंवा देने वाली नीलम कृष्णमूर्ति की इंसाफ की लड़ाई आज भी जारी

तो ये थी Trial By Fire वेब सीरिज से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा किसी और मूवी के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Netflix/Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP