आजकल शादियों में सिर्फ रस्में निभाना ही काफी नहीं होता है। इसके हर एक पल को कैमरे में कैद करना और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना भी आज के समय में एक बड़ा ट्रेंड बन गया है। ऐसी महिलाएं जो फोटो-वीडियो की बेहद शौकीन होती हैं, वे हमेशा चाहती हैं कि उनकी शादी का वीडियो सबसे अलग और आकर्षक दिखें। संगीत, मेहंदी और हल्दी आदि फंक्शन ऐसे हैं, जिनमें मस्ती, रंग और इमोशन कूट-कूट कर भरे होते हैं और यही वजह है कि इस दौरान रील्स बनाने के लिए सबसे बेहतरीन मौका होते हैं। महिलाओं को रील्स या अच्छी-अच्छी फोटोशूट कराना पसंद तो होता है, पर पोज और शॉट्स को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप भी अपनी शादी के हर फंक्शन को सोशल मीडिया पर वायरल करना पसंद करती हैं और चाहती हैं कि आपके दोस्त और परिवार वाले आपकी रील्स देखकर वाह-वाह करें, तो यह लेख आपके लिए ही है। यहां हम आपको संगीत, मेहंदी और हल्दी के लिए कुछ ऐसे ट्रेंडिंग और दिलकश पोजेज और वीडियो आइडियाज बताएंगे, जो आपकी रील्स को सबसे खास बना सकते हैं।
शादी के फंक्शन में रील्स और फोटो के लिए ट्रेंडिंग पोजेज
यहां कुछ खास पोजेज और वीडियो आइडियाज दिए गए हैं जिन्हें आप अपने संगीत, मेहंदी और हल्दी फंक्शन में आजमा सकती हैं।
संगीत सेरेमनी के लिए धमाकेदार पोजेज
संगीत का फंक्शन एनर्जी, डांस और मस्ती से भरा होता है। यहां आप कुछ ऐसे पोजेज और शॉट्स ले सकती हैं।
- ग्रुप डांस पोज- दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर कोरियोग्राफ किए गए डांस मूव्स कर रहे हैं। इसे मल्टीपल एंगल्स से शूट करा सकती हैं।
- कैंडिड हंसी के पल- स्टेज पर या डांस करते हुए कपल के बीच की नेचुरल हंसी और शरारतें कैद करें।
- शेडो डांस- लाइट और शैडो का इस्तेमाल करके ग्रुप डांस शॉट ले सकती हैं।
मेहंदी सेरेमनी के लिए खूबसूरत पोजेज
मेहंदी फंक्शन रंगों, डिटेलिंग और शांतिपूर्ण मस्ती का होता है। यहां आप अपनी खूबसूरत मेहंदी को भी हाइलाइट कर सकती हैं।
- मेहंदी दिखाते हुए पोज- दुल्हन अपने हाथों और पैरों की मेहंदी को फ्लॉन्ट करते हुए पोज दे सकती हैं। इसमें क्लोज-अप शॉट्स जरूर लें। दुल्हन के साथ लड़कियों का एक ग्रुप फोटो भी मजेदार हो सकता है।
- कैंडिड मेहंदी मोमेंट्स- दुल्हन मेहंदी लगवा रही है और उसके आसपास की सहेलियां या परिवार वाले मस्ती कर रहे हैं।
- मेहंदी लगे हाथों से कुछ पकड़ते हुए- मेहंदी लगे हाथों से फूल या अपनी कोई ज्वेलरी पकड़े हुए शॉट लें। इसके अलावा मेहंदी को फ्लॉन्ट करते हुए सहेलियों के साथ भी पोज दे सकती हैं।
- कलरफुल आउटफिट्स के साथ- मेहंदी के रंगीन आउटफिट्स में ग्रुप फोटो और वीडियो लें, जिसमें सभी खुश और जीवंत दिखें।
इसे भी पढ़ें-प्री-वेडिंग शूट के लिए नोएडा की ये लोकेशन्स रहेंगी बेस्ट, बजट के साथ मिलेगा यादगार एक्सपीरियंस
हल्दी सेरेमनी के लिए मस्ती भरे पोजेज
- हल्दी का फंक्शन हंसी, मस्ती और खुशी से भरा होता है, जहां हर कोई दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाता है।
- हल्दी लगाते हुए कैंडिड शॉट्स- परिवार और दोस्तों द्वारा दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाते हुए मस्ती भरे और नेचुरल शॉट्स लें। इसमें हंसी-मजाक और शरारतें दिखनी चाहिए।
- हल्दी शावर- दोस्तों और परिवार द्वारा हल्दी का पानी या हल्दी का पेस्ट एक साथ उछाला जा रहा हो। इसे स्लो मोशन में शूट करें।
- हल्दी के रंग में लिपटे हुए खुश चेहरे- सहेली के चेहरों पर हल्दी लगी हो और वे कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हों।
- पानी से धोते हुए- हल्दी लगवाने के बाद, दुल्हन को पानी से धोते हुए मजेदार और इमोशनल मोमेंट्स कैप्चर करें।
इसे भी पढ़ें-Pre Wedding Shoot के लिए कानपुर में अच्छी हैं ये 5 जगहें, पहुंचने में नहीं आएगा ज्यादा खर्च
रील्स बनाने के लिए कुछ अतिरिक्त टिप्स
- बैकग्राउंड और सही लाइटिंग- सुंदर और साफ बैकग्राउंड चुनें जो फंक्शन की थीम से मेल खाता हो। नेचुरल लाइट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।
- स्लो मोशन- कुछ खास पलों को स्लो मोशन में शूट करें, जैसे हल्दी उछालना या डांस मूव्स।
- ट्रेंडिंग ऑडियो- अपनी रील के लिए इंस्टाग्राम या अन्य प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे ऑडियो का उपयोग करें।
- ट्रांजीशन वाले रील्स- वीडियो में स्मूथ ट्रांजीशन का उपयोग करें ताकि रील प्रोफेशनल लगे। इन पोजेज और आइडियाज को अपनाकर आप अपनी शादी के हर फंक्शन को यादगार बना सकती हैं और सोशल मीडिया पर धूम मचा सकती हैं। तो तैयार हो जाइए, अपने कैमरे उठाइए और अपनी शादी के हर खूबसूरत पल को रील्स में बदल दीजिए।
इसे भी पढ़ें-प्री वेडिंग शूट के लिए आगरा की ये जगहें हैं खास, फोटो-वीडियो देखते ही हर ब्राइड टू बी आपसे पूछेगी लोकेशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों