Pre Wedding Shoot के लिए कानपुर में अच्छी हैं ये 5 जगहें, पहुंचने में नहीं आएगा ज्यादा खर्च

फोटो शूट करवाने के बाद आप अपने पार्टनर के साथ कानपुर में घूमने का भी प्लान कर सकते हैं। यह खूबसूरत शहर आपको निराश नहीं करने वाला है।
best pre wedding shoot location in kanpur

जिस तरह डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज लोगों में बढ़ गया है, उसी तरह पिछले कई सालों में प्री-वेडिंग फोटोशूट का क्रेज भी काफी बढ़ गया है। पहले लोग अपने-अपने शहरों में फेमस जगहों पर पहुंचते थे और वहां जाकर फोटो शूट करवाते थे। लेकिन अब लोग देश में दूसरे राज्यों और टूरिस्ट स्पॉट पर जाकर फोटो शूट करवाते हैं। उसी तरह कई लोग ऐसे भी हैं, जो प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए विदेश जाना भी पसंद करते हैं। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने वाले हैं, जहां फोटोशूट के साथ-साथ अपने पार्टनर के साथ घूमने में भी आपको मजा आएगा। कानपुर उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है। कानपुर को एक खूबसूरत शहर बनाने के लिए कई राजवंशों, शासकों ने कड़ी मेहनत की है। जिसका उदाहरण आप अपने फोटो शूट के दौरान देख पाएंगे।

बिठूर घाट

pre wedding shoot location in kanpur

नदी के किनारे एक शांत और सुंदर स्थान पर फोटो शूट करवाने के साथ-साथ पानी के बीच में पार्टनर के साथ सुंदर तस्वीरें करवाने का मौका यहां आपको मिल जाएगा। यह शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करता है। शांति चाहने वाले प्रकृति प्रेमियों के लिए कानपुर में इसे बेहतरीन जगह माना जाता है। अगर सस्ती और अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो इस जगह को चुन लें। यकीन मानिए आपकी सुंदर तस्वीरें देखकर हर कोई खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाएगा।

नाना राव पार्क

best pre wedding shoot location in kanpu

क्या लगता है यह एक साधारण पार्क होगा? एक बार अगर आप यहां पहुंच गए, तो आपको यह निराश नहीं करेगा। पार्क विभिन्न प्रकार के पेड़ों से भरा हुआ है, जो सुबह की सैर या जॉगिंग के लिए जाना जाता है। लेकिन अगर आप शांति में अच्छी तस्वीरें चाहते हैं, तो सुबह के समय चले जाएं। आपको अच्छी तस्वीरों के साथ-साथ चैन से फोटो करवाने का मौका भी मिल जाएगा।

  • लोकेशन- फूल बाग चौराहा, माल रोड, फूल बाग, सिविल लाइंस, कानपुर

मोती झील

wedding shoot location in kanpur

यह जगह भी प्री-वेडिंग फोटो शूट करवाने वाले लोगों को पसंद आएगी। सस्ती जगह में अच्छी तस्वीरों के लिए यह जगह जानी जाती है। यहां भी बोटिंग की सुविधा मिलती है, इसलिए आप यहां पर भी आकर पानी में फोटोशूट करवा सकते हैं। झील के पास एक बड़ा पार्क है, जहां आपको हरे-भरे पार्क में भी तस्वीरें करने का मौका मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें-ऑफिस से छुट्टी लेकर पार्टनर के साथ बनाएं घूमने का प्लान, अच्छी हैं कानपुर के पास ये 3 जगह

इन जगहों के अलावा आप कानपुर चिड़ियाघर, फूल बाग, नरसंहार घाट, गौतम बुद्ध पार्क और वॉटर पार्क जैसी जगहों पर भी सुंदर तस्वीरें करवा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP