
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिस प्रकार आलिया, दीपिका और प्रियंका चोपड़ा जैसी टॉप की हीरोइनें अपना जलवा दिखाती हैं, वैसे ही पंजाबी फिल्मों में राज करने वाली इन टॉप हीरोइनों का दबदबा है। पंजाबी गाने तो आपने खूब सुने होंगे लेकिन क्या आपने पंजाबी फिल्में देखी हैं। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की कुछ ऐसी हसिनाएं हैं जो अपने फैंस के दिलों में राज करती हैं। ये एक्ट्रेस पंजाबी फिल्मों में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए मशहूर हैं आइए जानते हैं इसके बारे में।
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में फैंस के दिलों में राज करने वाली इस हसीना का नाम है सोनम बाजवा। इनकी पॉपुलैरिटी पंजाबी फिल्मों के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी है। सोनम ने साल 2012 में मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में भाग लिया था।
हसीन और खूबसूरत अदाकारा में से एक सिमी चहल पंजाबी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होती हैं।

पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस में से एक सरगुन मेहता पंजाबी फिल्मों के अलावा रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने किस्मत और किस्मत 2 जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। पंजाबी फिल्मों के अलावा पंजाबी एल्बम में भी सरगुन काम चुकी हैं।
सुरवीन पंजाबी फिल्मों के अलावा हिंदी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हेट स्टोरी 2 में भी सुरवीन चावला अपनी एक्टिंग की जादू बिखेर चुकी हैं। (साउथ इंडियन फिल्म)

हिमांशी खुराना जिसे पंजाबी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में इनका नाम शामिल है। इन्होंने साल 2019 में हुए बिग बॉस 13 में भाग लिया था। बिग बॉस के बाद उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी बढ़ी थी। (हिमांशी खुराना लुक्स)
मनदीप कौर टाखर जिन्हें मैंडी टाखर के नाम से पंजाबी सिनेमा में जाना जाता है। ये पंजाबी फिल्म की लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं। इनकी खूबसूरती और एक्टिंग के चलते फिल्मों में उनकी खूब डिमांड है। फिल्मों के अलावा मनदीप कई टीवी कमर्शियल में काम कर चुकी हैं। मैंडी के फैंस उन्हें डिप्पी कहते हैं।
इसे भी पढ़ें: कृति सैनन के ग्लैमरस साड़ी अवतार कर देंगे आपके दिल पर वार

शहनाज गिल पंजाबी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी काम कर चुकीं है। इन्हें भी बिग बॉस 13 में देखा गया था। शहनाज फेमस एक्ट्रेस होने के अलावा काफी अच्छी सिंगर भी हैं। शहनाज गिल अभी-अभी सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आई हैं।
उम्मीद है पंजाबी फिल्मों का मशहूर अदाकाराओं से जुड़ी ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो। इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट कर हमें बताएं कि आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन हैं।
Image credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।