बिग बॉस 13 में नजर आने वाली पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। जब उन्होंने पूरी दुनिया के सामने यह कंफर्म किया था कि वह आसिम रियाज के साथ एक रिश्ते में हैं।
जिसके बाद से ही उनके फैन्स उन दोनों की शादी की खबर आने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि कुछ दिनों पहले जब आसिम और हिमांशी ने अपनी कपल तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट की तो उनका रिश्ता एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया।
खैर हिमांशी की शादी की खबर भले ही उनके फैन्स को सुनने को ना मिली हों, लेकिन सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना जो तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, वह वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट होती हैं। अगर आप अपनी किसी खास दोस्त की शादी को अटेंड करने जा रही हैं और उसमें अपने लुक्स से रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में आप हिमांशी खुराना के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं-
येलो लहंगा लुक
हिमांशी का यह ब्राइट येलो लहंगा लुक वेडिंग या सगाई के फंक्शन में पहना जा सकता है। इस लुक में ऑफ शोल्डर हैवी ब्लाउज के साथ हिमांशी ने येलो लहंगा पहना है। अपने लुक को उन्होंने हैवी चोकर और लाइट मेकअप से कंप्लीट किया है। आप भी अपनी फ्रेंड की शादी हिमांशी के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो येलो के साथ पिंक के कॉम्बिनेशन को कैरी कर सकती हैं। वहीं हैवी चोकर के साथ मांगटीका आपके लुक को और भी हैवी व स्टाइलिश बनाएगा।
ट्यूब स्टाइल गाउन लुक
हिमांशी का यह गाउन लुक वेडिंग डीजे पार्टी या कॉकटेल पार्टी में कैरी किया जा सकता है। इस लुक में हिमांशी ने ट्यूब स्टाइल सीक्वेंस गाउन को कैरी किया है, जिसमें वह बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। हालांकि हिमांशी ने अपने इस लुक को एसेसरीज फ्री रखा है, लेकिन अगर आप वेडिंग फंक्शन में हिमांशी के इस लुक को कॉपी कर रही हैं तो ऐसे में आप लॉन्ग ईयररिंग्स या फिर शोल्डर लेंथ ईयररिंग्स को पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर को बेहद खूबसूरती से कैरी करती हैं हिमांशी खुराना
सिल्वर सीक्वेंस साड़ी लुक
हिमांशी खुराना का यह लुक बेहद ब्यूटीफुल है और आप संगीत पार्टी से लेकर वेडिंग फंक्शन में हिमांशा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में सिल्वर सीक्वेंस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। अगर आप चाहें तो हिमांशी के इस लुक को कई तरह से कैरी कर सकती हैं। मसलन, आप सीक्वेंस साड़ी के साथ ब्रैलेट ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप सीक्वेंस स्टाइल को बैलेंस करके पहनना चाहती हैं तो ऐसे में प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज को पेयर करें।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
इस लुक में हिमांशी ने लाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। अपने लुक को खास बनाने के लिए उन्होंने लॉन्ग हैवी ईयररिंग्स को पेयर किया है। आप हिमांशी की तरह डे टाइम में हल्दी व मेहंदी के फंक्शन में लाइट साड़ी के साथ हैवी लुक एसेसरीज पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं।
टू टोन्ड गाउन लुक
अगर आप वेडिंग कॉकटेल पार्टी में सबको अपने लुक से इंप्रेस करना चाहती हैं तो ऐसे में आप हिमांशी खुराना के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक में हिमांशी ने डीप mauve ombre सिल्क ऑरगेन्जा गाउन को कैरी किया है, जिसमें वह बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। आप भी पार्टी में हिमांशी की तरह टू टोन्ड रफल्स गाउन पहन सकती हैं। अपने लुक को खास बनाने के लिए आप चोकर और ब्रेसलेट पहन सकती हैं।
आपको हिमांशी खुराना का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों