Latest Earring Designs : अपने ज्‍वेलरी कलेक्‍शन में शामिल करें हिना खान की 10 ईयररिंग डिजाइन

ईयररिंग्‍स की नई और खूबसूरत डिजाइन तलाश रही हैं तो एक बार हिना खान के ईयररिंग कलेक्‍शन पर एक नजर डालें।
Anuradha Gupta

क्‍या आप ईयरिंग्‍स के लेटेस्‍ट डिजाइन तलाश रही हैं? 

अगर 'हां' तो आपको टीवी इंडस्‍ट्री की फेमस एक्‍ट्रेस हिना खान का ईयररिंग कलेक्‍शन एक बार जरूर देखना चाहिए। हिना के ईयररिंग कलेक्‍शन में एक से बढ़कर एक ईयररिंग डिजाइन मौजूद हैं। एथनिक आउटफिट्स से लेकर कैजुअल आउटफिट्स तक किस ड्रेस के साथ कैसे ईयररिंग पहनने का फैशन है यह भी आप हिना खान के लुक्‍स को देख कर सीख सकती हैं। 

तो चलिए आज हम आपको हिना खान के ज्‍वेलरी कलेक्‍शन में से कुछ लेटेस्‍ट ईयररिंग डिजाइन की झलक दिखाते हैं। 

 

1 ज्‍योमेट्रिक शेप ईयररिंग

इस तस्‍वीर में हिना खान ने ज्योमैट्रिकल शेप ईयररिंग पहनी है। आपको बता दें कि बाजार में आजकल आपको कई तरह के ज्योमैट्रिकल शेप की ईयररिंग मिल जाएंगी। इस तरह की ईयररिंग्‍स की खास बात यह होती है कि इन्‍हें आप एथनिक और वेस्‍टर्न किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। 

 

10 डैंगलर्स

इस तस्‍वरी में हिना खान ने डैंगलर्स ईयररिंग पहन रखी हैं। बाजार में आपको डैंगलर्स ईयररिंग में भी कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप इन्‍हें एथनिक और वेस्‍टर्न किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। 

 

2 सिलवर घुंगरू ईयररिंग

आजकल घुंगरू वाली ईयररिंग्‍स का भी काफी ट्रेंड नजर आ रहा है। इस तरह की ईयररिंग्‍स को आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। हिना खान ने भी इस ईयररिंग को शरारा कुर्ता के साथ पहना है। 

 

3 चांद बाली

इस तस्‍वीर में हिना खान ने मल्‍टी कलर बीड्स वाली चांद बाली पहनी है। चांद बाली का फैशन नया नहीं है, मगर इसका क्रेज महिलाओं में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। चांद बाली में कई डिजाइन और वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएगी। 

 

4 झुमकियां

झुमकियों का भी फैशन नया नहीं है, मगर महिलाएं आज भी साड़ी, लहंगे और सलवार सूट के साथ झुमकियां पहनना पसंद करती हैं। बाजर में आपको झुमकियों के कई डिजाइन मिल जाएंगे, जिन्‍हें आप अपने आउटफिट के लुक्‍स के हिसाब से खरीद सकती हैं। 

 

5 शॉर्ट झुमकी

इस तस्‍वीर में हिना खान ने शॉर्ट झुमकियां पहनी हैं। आप भी सलवार सूट या फिर किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ इस तरह की झु‍मकियां पहन सकती हैं। 

6 राउंड शेप ईयररिंग

अगर आपका चेहरा भी हिना खान की तरह ओवल शेप का है तो आपको राउंड शेप की ईयररिंग पहननी चाहिए यह आपके कानों की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ आपको अच्‍छा लुक भी देती है। इस तस्‍वीर में हिना ने भी ऐसी ही एक डिजाइन की ईयररिंग पहनी हुई है। 

 

7 लॉन्‍ग झुमकियां

अगर आपको हैवी ईयरिंग्‍स पसंद हैं तो आपको एक बार हिना खान की इस तस्‍वीर पर जरूर गौर फरमाना चाहिए। हिना ने हैवी लुक वाली लॉन्‍ग झुमकियां पहनी हैं। इस तरह की कई झुमकियां आपको बाजार में मिल जाएंगी। 

 

8 अनकट डायमंड ईयररिंग्‍स

अगर आपको अनकट डायमंड लुक वाली ईयररिंग्‍स पसंद हैं तो आप भी इस तरह की ईयररिंग्‍स को हिना खान के जैसे वेस्‍टर्न आउटफिट्स के साथ पेयरअप कर सकती हैं। 

 

9 फैशनेबल ईयररिंग्‍स

बाजार में आपको कई शेप और डिजाइन में फैशनेबल ईयररिंग्‍स मिल जाएंगी। आप इन ईयररिंग्‍स को आसानी कैरी भी कर सकती हैं और किसी भी आउटफिट के साथ पेयरअप भी कर सकती हैं। 

 
Hina Khan Earrings designs Celebrity Fashion TV actress