देखें इस हफ्ते किन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने कातिलाना लुक्स से मचाया फैंस के दिलों में शोर

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए अपनी बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन के हिसाब से ही आपको किसी भी आउटफिट को स्टाइल करना चाहिए ताकि आप खूबसूरत नजर आए।

best dressed bollywood actresses th to th february  in hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी काफी पसंद करते हैं और इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करना पसंद करते हैं। वहीं रोजाना फैशन इंडस्ट्री कुछ नया लेकर आ रही हैं और इन नए ट्रेंड्स को सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेसेस स्टाइल करती नजर आती हैं।

बात अगर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कि करें तो आए दिन इनके स्टाइलिश लुक्स तेजी से फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। अगर आप भी इनकी तरह स्टाइल क्वीन दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखोर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं इस हफ्ते के बी-टाउन एक्ट्रेसेस के कुछ धमाकेदार लुक्स। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने के कूल टिप्स ताकि आप नजर आए अप-टू-डेट।

सोनाक्षी सिन्हा

sonakshi sinha wearing red dress

एक्ट्रेस का पहना हुआ यह आउटफिट डिजाइनर ब्रांड Bouji द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता डिजाइनर वेस्टर्न आउटफिट आपको करीब 700 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा

HZ Tip : इस तरह के आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप लिप्स के लिए बैज कलर की लिपस्टिक को चुन सकती हैं। साथ ही डायमंड स्टड्स इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कृति सैनन के ग्लैमरस साड़ी अवतार कर देंगे आपके दिल पर वार

हिना खान

hina khan summer look

स्टाइल क्वीन हिना आजकल सोशल मीडिया पर अपने समर बीच गोल्स शेयर करती जाफी नजर आ रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की पहनी हुई यह ड्रेस डिजाइनर ब्रांड Wendell Rodricks द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह का मिलती-जुलती शर्ट स्टाइल ड्रेस आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसे लुक के साथ आप बालों के लिए मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही स्नीकर शूज के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

कृति सेनन

kriti sanon wearing satin dress

कृति की पहनी हुई यह साटन ड्रेस डिजाइनर ब्रांड Galvan London द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की ड्रेस आपको करीब 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसे लुक के साथ आप बालों के लिए फ्रेंच बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही चाहे तो ड्युई मेकअप लुक को चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के पहनें इस हफ्ते के स्टाइलिश लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP