स्टाइलिश दिखने के लिए हम अपने लुक में आए दिन तरह-तरह के बदलाव करना पसंद करते हैं और इसके लिए आउटफिट को चुनने के बाद बारी आती है स्टाइलिंग करने की। बता दें कि स्टाइलिंग करने के लिए ज्वेलरी चुनना बेहदअहम होता है। वहीं ज्वेलरी के लिए आपको मार्केट में आपको करीब 100 रुपये से भी कम में स्टाइलिश इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे।
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जो आपको मात्र 100 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक दिखे बेहतरीन।
इयररिंग्स डिजाइन 1
ऐसे प्लेन स्टड्स आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। बता दें कि ऐसे डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको करीब 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। (लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)
इसे भी पढ़ें : कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, देखें तस्वीरें
इयररिंग्स डिजाइन 2
आजकल मल्टी-कलर काफी चलन में है। वहीं आपको इस तरह का डिजाइन करीब 50 रुपये से लेकर 100 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप वेस्टर्न से लेकर इंडियन वियर तक के साथ कैरी कर सकती हैं।
इयररिंग्स डिजाइन 3
इस तरह के हूप इयररिंग्स आपको करीब 70 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आप वेस्टर्न से लेकर नार्मल ऑफिस वियर से लेकर किसी छोटे-मोटे फंक्शन तक के के लिए भी कैरी कर सकती हैं।
इयररिंग्स डिजाइन 4
ऐसे स्टड्स इयररिंग्स आपको करीब 70 रुपये से लेकर 120 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही इस तरह के इयररिंग्स आप नार्मल सूट से लेकर किसी भी गाउन के साथ तक पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :कुंदन से मिलती-जुलती है 'पच्चीकम ज्वेलरी', जानें इसका खास इतिहास
इयररिंग्स डिजाइन 5
बटरफ्लाई डिजाइन वाले ऐसे इयररिंग्स आपको करीब 80 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे इयररिंग्स आप इंडो-वेस्टर्न और प्लेन आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। (छोटी सरदारनी के इयररिंग्स कलेक्शन)
Image Credit : vibecity, everstylish
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों