मात्र 100 रुपये में मिलने वाले स्टाइलिश इयररिंग्स देखें

खूबसूरत दिखने के लिए आपको आउटफिट के साथ-साथ अपने चेहरे की शेप के अनुसार भी इयररिंग्स के डिजाइन को चुनना चाहिए।

stylish earrings designs under  rupees hindi

स्टाइलिश दिखने के लिए हम अपने लुक में आए दिन तरह-तरह के बदलाव करना पसंद करते हैं और इसके लिए आउटफिट को चुनने के बाद बारी आती है स्टाइलिंग करने की। बता दें कि स्टाइलिंग करने के लिए ज्वेलरी चुनना बेहदअहम होता है। वहीं ज्वेलरी के लिए आपको मार्केट में आपको करीब 100 रुपये से भी कम में स्टाइलिश इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जो आपको मात्र 100 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक दिखे बेहतरीन।

इयररिंग्स डिजाइन 1

simple studs

ऐसे प्लेन स्टड्स आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। बता दें कि ऐसे डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको करीब 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। (लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, देखें तस्वीरें

इयररिंग्स डिजाइन 2

multi color earrings

आजकल मल्टी-कलर काफी चलन में है। वहीं आपको इस तरह का डिजाइन करीब 50 रुपये से लेकर 100 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप वेस्टर्न से लेकर इंडियन वियर तक के साथ कैरी कर सकती हैं।

इयररिंग्स डिजाइन 3

cheap hoop earrings

इस तरह के हूप इयररिंग्स आपको करीब 70 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आप वेस्टर्न से लेकर नार्मल ऑफिस वियर से लेकर किसी छोटे-मोटे फंक्शन तक के के लिए भी कैरी कर सकती हैं।

इयररिंग्स डिजाइन 4

stone studs

ऐसे स्टड्स इयररिंग्स आपको करीब 70 रुपये से लेकर 120 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही इस तरह के इयररिंग्स आप नार्मल सूट से लेकर किसी भी गाउन के साथ तक पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कुंदन से मिलती-जुलती है 'पच्चीकम ज्वेलरी', जानें इसका खास इतिहास

इयररिंग्स डिजाइन 5

butterfly earrings

बटरफ्लाई डिजाइन वाले ऐसे इयररिंग्स आपको करीब 80 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे इयररिंग्स आप इंडो-वेस्टर्न और प्लेन आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। (छोटी सरदारनी के इयररिंग्स कलेक्शन)

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये मात्र 100 रुपये में मिलने वाले इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : vibecity, everstylish

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP