Trendy Earrings Designs : दिवाली के मौके पर इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन के लिए आप भी ले सकती हैं छोटी सरदारनी से इंस्पिरेशन

आजकल महिलाएं काफी हैवी ज्वेलरी कैरी करना पसंद करती हैं।

nimrit kaur latest earrings collection

हाल ही में शुरू हुए बिग बॉस की कंटेस्टेंट निमृत सभी को बेहद पसंद आने लगी है। साथ ही इनके लुक्स भी महिलाएं काफी पसंद भी कर रही हैं। रोजाना निमृत के तरह-तरह के ज्वेलरी कलेक्शन को महिलाएं इंटरनेट पर तलाश रही हैं ताकि वे भी इसे खरीदकर अपने ऑउटफिट के साथ स्टाइल कर पाएं और अपने लुक में चार चांद लगा सकें।

बात अगर निमृत के इयररिंग्स के कलेक्शन की करें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका स्टाइल सेंस सबसे यूनिक और एलिगेंट है। अगर आप भी उनके ये स्टाइलिश इयररिंग्स पसंद करती हैं और इसे इस दिवाली के मौके पर अपनी ऑउटफिट के साथ स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं निमृत के कुछ स्टाइलिश इयररिंग्स कलेक्शन जिसे पहनकर आप दिखेंगी लाजवाब।

जरकन डिजाइन (Jarkan Earrings)

Jarkan Earrings

देखने में इस तरह का डिजाइन काफी क्लासी दिखाई दे रहा है। अगर आप दिवाली के मौके पर किसी फंक्शन पर जा रही हैं तो कुछ इस तरह के हैवी डिजाइन के कैरी कर सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आप मोनोक्रोम ओउत्फिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसा डिजाइन आपको मार्केट में करीब 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :हर अवसर पर आपके लुक्‍स में चार-चांद लगाएंगे मंगलसूत्र के ये डिजाइंस

कुंदन डिजाइन (Kundan Earrings)

Kundan Earrings

महिलाएं इस तरह का डिजाइन काफी पसंद करती हैं। अगर आप कलरफुल और ट्रेडिशनल सूट पहन रही हैं तो आप ऐसे कुंदन डिजाइन को चुन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपको मार्केट में करीब 500 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में मिल जाएगा।

झुमकी डिजाइन (Jhumki Earrings)

Jhumki Earrings

अगर आप दिवाली के मौके पर लहंगा पहन रही हैं तो निमृत के इस लुक से केवल इयररिंग्स को चुन कर खरीद सकती हैं। इस तरह की झुमकी आपके लुक को काफी स्टाइलिश बना देगी। ऐसा डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इंडो-वेस्टर्न इयररिंग्स (Indo-Western Earrings)

Indo Western Earrings

अगर आप मिनिमल और ट्रेंडी स्टाइल कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस तरीके के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :Latest Saree Designs : तेजस्वी प्रकाश के ये साड़ी लुक्स पर आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें तस्वीरें

बोहो स्टाइल इयररिंग्स (Boho Earrings)

Boho Earrings

आजकल बोहो लुक हर उम्र की महिलाओं तथा कम उम्र की लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसा डिजाइन आपको मार्केट में करीब 250 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसी के साथ अगर आपको ये निमृत के इयररिंग्स कलेक्शन के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।साथ ही ऐसे एनी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP