एक्ट्रेस संदीपा धर एक्टिंग के अलावा कमाल का डांस तो करती ही हैं, बल्कि स्टाइल के मामले में भी हमेशा आगे रहती हैं। कुछ दिनों में त्योहार और फैमिली फंक्शन आने ही वाले हैं, जिनमें महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना बेहद पसंद करती हैं। अपने ट्रेडिशनल लुक को ज्वेलरी और मेकअप के साथ कैसे स्टाइल करना चाहिए, इसके लिए आप संदीपा धर से आइडिया ले सकती हैं। व्हाइट के साथ स्मोकी आई लुक और लाइट कलर के साथ न्यूड मेकअप जैसे कई टिप्स आप संदीपा धर से ले सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन-सा लुक कैसे करना है कैरी।
व्हाइट कलर और सिल्वर ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन आजकल काफी ट्रेंडिंग है और महिलाएं भी इसे काफी फॉलो करती हैं। एक्ट्रेस संदीपा धर ने व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी कैरी की है, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अगर आप व्हाइट कलर की साड़ी, लहंगा या एंब्रॉयडरी सूट पहन रही हैं, तो उसके साथ सिल्वर ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। इसमें रिंग, झुमके, नेकपीस और बैंगल्स शामिल करना बेहतर रहेगा। अगर आपको ज्यादा ज्वेलरी कैरी नहीं करनी है, तो आप ईयरिंग और बैंगल्स पहन सकती हैं। ब्राउन स्मोकी आईशैडो ब्लैक लाइनर और मैचिंग लिपस्टिक व्हाइट कलर पर बेहद सुंदर दिखेगा।
इसे जरूर पढ़ें: ट्रेडिशनल ड्रेस में गॉर्जियस दिखने के लिए माधुरी दीक्षित से लें इंस्पिरेशन
संदीपा धर ने क्रीम कलर का लहंगा पहना है, जिसमें एंब्रॉयडरी ब्लाउज और नेट दुपट्टा दिया गया है। आप कोई भी लाइट कलर चुन सकती हैं, जैसे- पीच, मिंट ग्रीन, बेबी पिंक और येलो। लाइट कलर के साथ अधिकतर महिलाएं डार्क लिपस्टिक लगाती हैं, लेकिन संदीपा धर से इंस्पिरेशन लेकर आप न्यूड मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं। जिसमें लाइट ब्राउन आईशैडो लाइट लाइनर और न्यूड लिपस्टिक शामिल करना अच्छा रहेगा। लाइट कलर में गोल्डन एंब्रॉयडरी है, तो आप गोल्डन मांगटीका और ईयरिंग पहन सकती हैं। स्लीक हेयरबन और गजरा आपके लुक को डिफ्रेंट बनाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: कैसे करें अपने ब्राइडल ट्रूजो का चुनाव
अगर आपको भी रेड कलर बेहद पसंद है, तो संदीपा धर का यह लुक आपको इंस्पायर कर सकता है। रेड साड़ी और मैचिंग कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप सिंपल मेकअप कर सकती हैं। अगर आपको भी रेड और ब्लैक कलर के साथ रेड लिपस्टिक पसंद है, तो उसे कैरी करें और अगर नहीं, तो न्यूड कलर अप्लाई करें। कम ज्वेलरी के साथ स्टाइलिश लुक के लिए आप गोल्डन और सिल्वर मिक्स कलर के ईयरिंग और बैंगल्स कैरी कर सकती हैं। लो साइड बन या फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल आपके साड़ी लुक को गॉर्जियस बनाएगी।
हल्दी, मेहंदी या सगाई जैसे फंक्शन में महिलाएं ब्राइट और रिफ्रेशिंग लुक कैरी करना पसंद करती हैं। अगर आपको फ्लोरल लहंगा पहनना है, तो उसमें मल्टी कलर को चुनें और वीनेक, कोल्ड शोल्ड या ऑफ शोल्डर जैसे ब्लाउज बनवाएं। संदीपा धर का लहंगा पहले ही हैवी प्रिंट वाला है, इसलिए उन्होंने छोटे गोल्डन इयरिंग कैरी किए हैं। अगर आप नीचे की ओर एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहनती हैं, तो हैवी ज्वेलरी कैरी करें। अगर आपका भी लहंगा हैवी है, तो लाइट मेकअप, छोटे इयरिंग और मांगटीका पहनें। लहंगे के साथ ब्रेड बन, ओपन कर्ली हेयर और साइड फ्रेंच हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत लगते हैं।
ऑरेंज कलर दिखने में तो सुंदर लगता ही है बल्कि इस रंग को पहनने से फेस पर ग्लो आने लगता है। संदीपा धर ने घेर वाला शरारा पहना है, जिसके साथ ऑरेंज पर व्हाइट प्रिंट वाली शॉर्ट कुर्ती पेयर की है। अगर आप इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं, तो बैल स्लीव्स शॉर्ट कुर्ती के साथ स्कर्ट या शरारा कैरी कर सकती हैं। ऑरेंज के अलावा आप ग्रीन, ब्लू, पर्पल या रेड कलर भी ट्राई कर सकती हैं। ब्राइट कलर के साथ आप बोल्ड लाइनर और मैचिंग लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं। साइड पोनीटेल, स्ट्रेट हेयर या मिडल पार्टिंग लुक ब्राइट कलर के सूट पर परफेक्ट दिखते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।