Latest Saree Designs : तेजस्वी प्रकाश के ये साड़ी लुक्स पर आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें तस्वीरें

साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन और वैरायटी आपको ऑनलाइन मार्केट में भी देखने को मिल जाएंगे।

latest saree look of tejaswi prakash

साड़ी पहनना हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए वे तरह-तरह की मार्केट को एक्स्प्लोर करना भी पसंद करती हैं। बात अगर डिजाइन की करें तो आपको साड़ी के काफी वैरायटी मार्केट में बेहद आसानी से देखने को मिल जाएगी। वहीं आजकल महिलाएं एक्ट्रेस से इन्स्पायर हो कर भी अपना लुक उसी हिसाब से कस्टमाइज कर रही हैं। आजकल तेजस्वी प्रकाश अपने साड़ी लुक्स में इंटरनेट पर काफी धूम मचा रही हैं। उनके ये लुक्स उनके फैन्स से लेकर आम महिलाएं तक रिक्रिएट करना पसंद कर रही हैं।

अगर आप भी तेजस्वी के ये कातिलाना अंदाज पसंद कर रही हैं और इसे ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने लुक को कस्टमाइज कर सकती हैं और दिख सकती हैं तेजस्वी की तरह खूबसूरत और स्टाइलिश।

चंदेरी साड़ी में तेजस्वी (Tejaswi Prakash Wearing Chanderi Saree)

Tejaswi Prakash Wearing Chanderi Saree
  • देखने में वैसे तो ये साड़ी बिल्कुल सिंपल है, लेकिन तेजस्वी ने इसे काफी एलेगैंस के साथ कैरी किया हुआ है।
  • ऐसी साड़ी के साथ आप कलर कंट्रास्ट को ध्यान में रखकर ही ब्लाउज के कलर और डिजाइन को चुनें।
  • साथ ही इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप हैवी इयररिंग्स को पहन सकती हैं।
  • साथ ही हेयर स्टाइल के लिए आप लो पोनीटेल को चुन सकती हैं।
  • ऐसे डिजाइन की साड़ी आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये तक में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें :Saree Designs : देखने में सुन्दर लेकिन दाम में सस्ती हैं ये साड़ियां, करवा चौथ के लिए करें ट्राई

इंडो-वेस्टर्न साड़ी में तेजस्वी (Tejaswi Prakash Wearing Indo-Western Saree)

Tejaswi Prakash Wearing Indo Western Saree

  • बिग बॉस 15 फेम ये एक्ट्रेस इस लुक में काफी बोल्ड और स्टाइलिश दिखाई दे रही हैं।
  • ऐसा डिजाइन आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
  • इस तरह की साड़ी को आप किसी भी शादी के कॉकटेल फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
  • ऐसी साड़ी के साथ आई मेकअप में आप स्मोकी आई मेकअप को चुनें।
इसे भी पढ़ें :गोल्डन कलर का है ऑउटफिट तो ये मेकअप टिप्स आपके काम आएंगी

प्रिंटेड साड़ी में तेजस्वी (Tejaswi Prakash Wearing Printed Saree)

Tejaswi Prakash Wearing Printed Saree
  • अगर आप सिंपल और मॉडर्न लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो ऐसा डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
  • इस तरह का डिजाइन आजकल काफी चलन में भी दिखाई दे रहा है।
  • लुक को कंप्लीट करने के लिए बन हेयर स्टाइल बनाया है।
  • साथ ही गले में चोकर को कैरी किया गया है।
  • इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये में मिल जाएगी।

इसी के साथ अगर आपको ये तेजस्वी प्रकाश के साड़ी में स्टाइलिश अवतार पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे एनी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP