herzindagi
latest designs cheap saree for karwa chauth

Saree Designs : देखने में सुन्दर लेकिन दाम में सस्ती हैं ये साड़ियां, करवा चौथ के लिए करें ट्राई

साड़ी को पहनते सामय उसकी स्टाइलिंग में भी काफी ध्यान देने की जरूरत होती है।
Editorial
Updated:- 2022-10-12, 11:54 IST

महिलाएं अक्सर साड़ियों का कलेक्शन रखना पसंद करती हैं। इसके लिए वे तरह-तरह की साड़ियों के डिजाइन देखकर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्केट से खरीदती हैं। बात अगर करवा चौथ की करें तो महिलाएं इसके लिए अपने लुक पर बेहद खास ध्यान देती हैं और अपने लुक को स्टाइल करने के लिए काफी शॉपिंग भी करती हैं।

शॉपिंग करते समय महिलाएं सस्ती से सस्ती चीजें खरीदना पसंद करती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखने वाले हैं साड़ियों के वो डिजाइन देखने में जितने स्टाइलिश हैं, उतने ही कम उनका दाम है।

 

लाल रंग की बॉर्डर वर्क वाली साड़ी (Border Work Saree For Karwa Chauth)

Border Work Saree For Karwa Chauth

  • इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 500 रुपये तक में मिल जाएगी।
  • ऐसी साड़ी के साथ आप बन हेयर स्टाइल को स्टाइल कर सकती हैं।
  • धागे से किया गया ये वर्क देखने में बेहद सिंपल और सोबर लुक दे रहा है। 
  • ज्वेलरी के लिए आप मंगलसूत्र के साथ डायमंड इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं।
  • मेकअप के लिए आप रेड लिप कलर को चुनें।
  • साथ ही आई मेकअप को ब्राउन कलर का रखें।

इसे भी पढ़ें :  Karwa Chauth Wishes & Quotes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

पीले रंग की सिल्क साड़ी (Silk Saree For Karwa Chauth)

 Silk Saree For Karwa Chauth

  • ऐसी साड़ी देखने में जितनी सोबर लगती हैं, पहनने में उतनी ही आरामदायक होती है।
  • इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में करीब 700 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
  • ऐसी साड़ी के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी को ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही हाथों के लिए आप गोल्डन वर्क के कंगन ट्राई करें।
  • साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए आप ब्लाउज के बैक डिजाइन पर काम कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : गोल्डन कलर का है ऑउटफिट तो ये मेकअप टिप्स आपके काम आएंगी

शिफॉन की प्रिंटेड साड़ी (Chiffon Saree For Karwa Chauth)

 Chiffon Saree For Karwa Chauth

  • इस तरीके की साड़ी देखने में काफी स्टाइलिश लगती है, लेकिन कैरी करने में बेहद हल्की होती है।
  • ऐसे डिजाइन वाली साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज को पहने।
  • साथ ही हेयर स्टाइल के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल को स्टाइल कर सकती हैं।
  • इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में करीब 500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
  • ज्वेलरी के लिए आप पर्ल वर्क को चुनें।

 

इसी के साथ अगर आपको सस्ती साड़ियों के ये डिजाइन और उनकी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो आप कमेंट कर जरूर बताए।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।