महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए आए दिन अपने लुक्स में तरह-तरह के बदलाव करती रहती हैं और नए से नए मेकअप एक्सपेरिमेंट्स को ट्राई करना पसंद करती हैं। बात अगर गोल्डन कलर की करें तो ये कलर हमेशा से ही एवरग्रीन रहा है और देखने में सबसे क्लासी और एलिगेंट दिखाई देता है।
लेकिन वहीं कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो गोल्डन कलर के ऑउटफिट के साथ मेकअप चुनते समय काफी कंफ्यूज दिखाई देती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं गोल्डन कलर ऑउटफिट के साथ आपको किस तरह का मेकअप चुनना चाहिए।
अगर आप अपना लुक इंडो-वेस्टर्न में चुन रही हैं तो आप कुछ इस तरीके के न्यूड मेकअप को चुन सकती हैं। इस तरीके का मेकअप देखने में बेहद एलिगेंट दिखाई देता है। इसमें आई मेकअप के लिए फुल कट-क्रीज आई मेकअप को चुना है, जिसका कलर बैज चुना गया है। लिप्स के लिए न्यूड कलर को चुना गया है। आई मेकअप को कंप्लीट करने के लिए विंग आई लाइनर का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप भी अपनी आंखों को बड़ा व सुन्दर दिखाना चाहती हैं तो कुछ इस तरह का मेकअप ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : ऑउटफिट का कलर है सिल्वर तो ऐसे करें मेकअप, दिखेंगी गॉर्जियस
अगर आप आंखों के लिए बोल्ड और डार्क कलर का मेकअप पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरीके से कोहल आई मेकअप को चुन सकती हैं। इसके लिए आप ब्लैक काजल पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही लिप्स के लिए आप न्यूड कलर को चुनें। ऐसा करने से आपका आई मेकअप बेहद खूबसूरती के साथ हाइलाइट होगा और आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेगा। आप चाहे तो बेस मेकअप को ड्युई भी चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : इस तरह करेंगी मेकअप तो ब्लैक ड्रेस में दिखेंगी बेहद क्लासी
अगर आप सोबर और ड्युई मेकअप करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरीके के मेकअप को चुन सकती हैं। इसमें आई मेकअप के लिए शैम्पेन गोल्डन कलर का इस्तेमाल किया है।आई मेकअप को कंप्लीट लुक देने के लिए पतले आई लाइनर तथा शिमर आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप शिमर आईशैडो के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें और कम से कम मात्रा में ही प्रोडक्ट को निकाले। ऐसा करने से गलती होने के अवसर कम रहेंगे। लिप्स के लिए आप पीच कलर को चुनें।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये गोल्डन कलर ऑउटफिट के साथ मेकअप करने के लिए टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।