herzindagi
bollywood movies banned in india

बॉलीवुड की उन टॉप 5 फिल्मों के बारे में जानें जो शूट तो हुईं लेकिन रिलीज नहीं हो पाईं

बॉलीवुड में अभी तक ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं, तो कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जो बनी तो लेकिन रिलीज नहीं हो पाईं। आज हम उन पांच बैन फिल्मों के बारे में जानेंगे। 
Editorial
Updated:- 2023-05-09, 10:38 IST

बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं, जो शूट तो पूरी तरह से हुईं लेकिन विवादों के चलते बैन कर दी गईं। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी थीं जिनके स्टोरी को लेकर विवाद हुए तो किसी के कास्ट को लेकर। किसी मूवी को फाइनेंसर का सपोर्ट नहीं मिला तो किसी को प्रोड्यूसर का। बॉलीवुड में मूवी पर रोक या बैन लगने का चलन काफी समय से चलता आ रहा है। आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहें हैं जो शूट तो हुईं लेकिन इन्हें बैन कर दिया गया। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में..

सागर से गहरा प्यार

रवीना टंडन और सलमान खान की फिल्म 'सागर से गहरा प्यार' कभी सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म को लेकर केवल घोषणा ही हो पाई थी, लेकिन यह फिल्म बनने में नाकाम रही। ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म की कहानी को लिखा गया लेकिन बनने से पहले ही इसमें अड़ंगा लग गया जिसके चलते यह कभी रिलीज नहीं हो पाई।

ब्लैक फ्राइडे

top five movies banned in india

हुसैन जैदी की एक किताब 'ब्लैक फ्राइडे : द ट्रू स्टोरी ऑफ़ द बॉम्बे बम ब्लास्ट' पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को अनुराग कश्यप द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म में मुंबई ब्लास्ट के उन घटनाओं का ज़िक्र किया गया है जो धमाकों और उसके बाद की पुलिस जांच की वजह बनी थी। (M.S. Dhoni)

फिराक

फिराक साल 2008 में आई एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है, जो कि साल 2002 गुजरात में हुई हिंसा के एक महीने बाद बनाई गई थी। इस फिल्म में रोजमर्रा के लोगों के जीवन पर हिंसा के प्रभाव को दिखाया गया है। इस फिल्म को लेकर यह कहा गया है कि यह "एक हजार सच्ची कहानियों" पर आधारित होने का दावा करता है।

इसे भी पढ़ें: आपको भी देखनी चाहिए मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में

अनफ्रीडम

top movies banned in india

अनफ्रीडम साल 2014 में आई भारतीय ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक राज अमित कुमार है। इस फिल्म की स्टोरी एक मुस्लिम कट्टरपंथी के इर्द-गिर्द घूमती है। जो कि एक उदार मुस्लिम विद्वान को मारने के लिए अपहरण करता है। इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड की एक संशोधित समिति ने निर्देशक से कटौती का प्रस्ताव दिया था। लेकिन निर्देशक ने मना कर दिया जिसके बाद इस फिल्म को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया। (सुशांत सिंह राजपूत)

दस

सलमान खान, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन की फिल्म 'दस' मुकुल आनंद द्वारा बनाई जा रही थी। इस फिल्म की 40-50 प्रतिशत तक शूटिंग हो चुकी थी कि इस फिल्म के डायरेक्टर यानी मुकुल आनंद की शूटिंग लोकेशन पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। डायरेक्टर के मौत के बाद इस फिल्म की अधूरी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और यह फिल्म रिलीज नहीं हुई।

तो ये रही बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्हें बैन कर दिया गया था। इनमें से कुछ फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इश लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit: social media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।