कई स्टूडेंट्स 12वीं के बाद कुछ कारणों की वजह से आगे की पढ़ाई रेगुलर नहीं कर पाते हैं। आज के समय में डिस्टेंस लर्निंग इन स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। इस लेख में हम आपको भारत की टॉप 5 यूनिवर्सिटी बताएंगे जहाँ से आप डिस्टेंस लर्निंग कर सकतें हैं।
1)क्या होती है डिस्टेंस लर्निंग
- अगर कोई बिना यूनिवर्सिटी जाये किसी ओपन यूनिवर्सिटी से कोई कोर्स करता है, तो उसे डिस्टेंस लर्निंग या डिस्टेंस एजुकेशन भी कहा जाता है।
- इसमें स्टूडेंट्स को कॉलेज या इंस्टीट्यूट में रोज जाने की जरूरत नहीं होती। यानी स्टूडेंट को रेगुलर कोर्स नहीं करना होता हैं।
- हमारे देश में कई सारी ऐसी ओपन यूनिवर्सिटीज हैं, जो डिस्टेंस लर्निंग के कोर्सेज करवाती हैं। इसमें कम फीस में अच्छा कोर्स और 12वी के बाद की पढ़ाई आसानी से करी जा सकती है।
इसे भी जरूर पढ़े- साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स चुन सकते हैं ये करियर ऑप्शन भी
2) डिस्टेंस लर्निंग में कई विकल्प
- डिस्टेंस एजुकेशन में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की कमी नहीं है।
- इसमें कॉमर्स, साइंस,आर्ट्स आदि सब्जेक्ट में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं। प्रोफेशनल कोर्स में बीसीए, बीएड, बीबीए आदि छात्रों की पहली पसंद बनते हैं और पीजी कोर्स में स्टूडेंट्स की पसंद ज्यादातर एमएससी, एमकॉम, एमबीए में देखा गया हैं।
- डिस्टेंस एजुकेशन के क्षेत्र में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने अपना स्पेशलाइजेशन भी किया किया हुआ हैं।
योग्यता
- स्टूडेंट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो।
- कुछ यूनिवर्सिटी में इसके लिए एक प्रवेश प्रक्रिया भी होती है जिसके बारे में छात्रों को एडमिशन से पहले बताया जाता है।
- इसके लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
ये हैं भारत की टॉप डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटीज-
1) जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी
- इस यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट डिस्टेंस लर्निंग के अलावा रेगुलर कोर्स भी करते हैं।
- यह यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा के लिए भी कई सारे कोर्सेज के विकल्प देती हैं।
- ये भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है अगर आप इस यूनिवर्सिटी से अपनी डिस्टेंस लर्निंग करते हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन होगा।
- इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करना पड़ता है।
इसे भी जरूर पढ़े-7000 रुपए महीने में भी पढ़ सकते हैं विदेश में, इस देश में मिलती है स्टूडेंट्स को आसानी से स्कॉलरशिप
2) इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
- इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ) टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है।
- जब भी बात भारत में डिस्टेंस लर्निंग की आती है तो इस यूनिवर्सिटी का नाम जरूर आता है।
- इस यूनिवर्सिटी में कई प्रकार के कोर्स डिस्टेंस लर्निंग से कराएं जाते हैं।
- इस यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस लर्निंग करने वाले 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट हैं।
- इग्नू की कई विशेषताएं हैं जैसे की अगर किसी स्टूडेंट की किसी वजह से बेसिक एजुकेशन पूरी नहीं हुई है तो भी वह इस यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई जारी रख सकता हैं।
- इस यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस लर्निंग करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना हैं उसके एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करना होगा।
3)दिल्ली यूनिवर्सिटी
- यह यूनिवर्सिटी हमारे देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में से एक है।
- इसे एसओएल भी कहा जाता है जिसका मतलब स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग है।
- इस यूनिवर्सिटी में हर साल लाखों स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं।
- आपको बता दें कि अगर कोई स्टूडेंट इस यूनिवर्सिटी से रेगुलर कोर्स नहीं कर पाता है तो वह डिस्टेंस लर्निंग कर सकता है।
- इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सेलेक्टड कोर्स के एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करना पड़ता है।
4) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
- शुरुआत में इस यूनिवर्सिटी का नाम संस्कृत यूनिवर्सिटी था।
- इस यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस लर्निंग करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं।
- यह यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए कई सारे अंडर ग्रेजुएशन कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी के कई आप्शन देती हैं।
- इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को कट ऑफ मार्क्स को क्लियर करना पड़ता है।
5) पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी
- यह एक स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी है जो सभी स्टूडेंट्स को कई सारे कोर्स में पढ़ाई करने का मौका देती हैं।
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, जर्नलिज्म एंड मॉस कॉम और मैनेजमेंट के लिए इस यूनिवर्सिटी की एक खास पहचान है।
- इस यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस लर्निंग करने वाले 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट हैं।
तो ये थी देश की टॉप 5 डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटीज।
अगर आपको यह लेख अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- unspalsh/freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों