बम की तरह ब्लास्ट हो सकता है कमोड, पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से पहले चेक कर लें यह 1 चीज

Why Do Toilets Explode: क्या आपको पता है कि एसी, गैस सिलेंडर की तरह टॉयलेट कमोड भी ब्लास्ट हो सकता है। बता दें कि इसके पीछे का कारण कमोड सीवर पाइप लाइन में खतरनाक गैस का बनना है। अगर आप बिना सोचे-समझे होटल या पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करती हैं, तो यह न केवल आपकी सुरक्षा बल्कि जान को भी खतरे में डाल सकता है।
toilet safety precautions

Toilet Explosion Causes: गर्मी में ब्लास्ट संबंधी खबरे आए-दिन सुनने को मिल जाती है। अब ऐसे में जब ब्लास्ट की बात आती है, तो हमारे दिमाग में गैस सिलेंडर और एसी का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन क्या आपको पता है बाथरूम में लगा कमोड भी धमाके का कारण बन सकता है। हाल ही में एक खबर सामने आई थी, जिसमें टॉयलेट कमोड बम की तरह फट गया। यकीनन आपको यह बात सुनकर या जानकर हैरानी हो सकती है। लेकिन यह सच है। अब ऐसे में एक छोटी सी अनदेखी जानलेवा हो सकती हैं। भागदौड़ भरी लाइफ में हम अक्सर सफर के दौरान पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है यूज करने से पहले सोचा है कि आप जिस कमोड सीट पर बैठने जा रही हैं, उसके अंदर क्या है।
दरअसल, कई बार कमोड में गैस का दबाव और पाइपलाइन की गड़बड़ी की वजह से अचानक धमाका हो सकता है। अगर आप बिना सोचे-समझे पब्लिक कमोड का इस्तेमाल करती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस दौरान किन बातों का ध्यान रखकर ब्लास्ट जैसी घटना से बच सकती हैं।

बाथरूम के कमोड में क्यों होता है ब्लास्ट?

toilet blast reason

कमोड में ब्लास्ट का सबसे बड़ा कारण यह है कि सीवर पाइप लाइन में बनने वाली बायोगैस, मीथेन और हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी गैसें हैं। ये गैसें एक सीमित जगह स्थान पर जमा हो जाती हैं, उस दौरान धमाके जैसे स्थिति बन जाती है।

कमोड इस्तेमाल करने से पहले जरूर करें यह काम

bathroom gas explosion

आज होटल या पब्लिक टॉयलेट, जिस जगह का वॉशरूम इस्तेमाल कर रही हैं, तो यह जरूर देखें कि वेंटिलेशन की क्या व्यवस्था है। अगर आप बंद कमरे वाले बाथरूम का इस्तेमाल कर रही हैं, तो खिड़की, एग्जास्ट फैन का होना जरूरी है। बता दें पुराने या लीकेज वाले पाइप के बीच में जमा होने वाली गैस ब्लास्ट का कारण बनता है। साथ ही कई बार लोग टॉयलेट क्लीन करने के लिए हाई केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, जो गैस रिएक्शन को बढ़ा सकता है। ऐसे में अगर बाथरूम से तेज स्मेल आ रही है, तो इस्तेमाल करने से बचें।

इसे भी पढ़ें-आपको पता है टॉयलेट फ्लश में दो बटन क्यों होते हैं और इनका काम क्या है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP