herzindagi
how to stop doubting my partner

बात-बात पर हो जाता है पार्टनर पर शक? इन टिप्स की लें मदद

शक किसी भी रिश्ते की बुनियाद को हिला सकता है। अगर आप न चाहते हुए भी छोटी-छोटी बातों&nbsp; पर अपने पार्टनर पर शक कर बैठती हैं तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-26, 17:20 IST

भरोसा यूं तो किसी भी रिश्ते की नींव होता है। लेकिन अगर बात पति-पत्नी के रिश्ते की करें तो इसमें भरोसे का होना बहुत जरूरी है। प्यार और सम्मान के साथ अगर इस रिश्ते में भरोसा भी होना चाहिए। यूं तो कोई भी रिश्ता समय के साथ गहरा और मजबूत होता है लेकिन अगर रिश्ते में शक आ जाए तो फिर यह मजबूत होने की जगह कमजोर हो जाता है। शक की वजह से रिश्ता खराब होता है और कई बार टूटने की कगार पर भी पहुंच जाता है। अपने पार्टनर को वक्त देना चाहिए, एक-दूसरे को समझने की कोशिश करनी चाहिए, इन बातों के साथ-साथ मजबूत रिश्ते के लिए शक करने की आदत को भी छोड़ना होगा।

अगर आप न चाहते हुए भी छोटी-छोटी बातों पर अपने पार्टनर पर शक कर बैठती हैं और इसकी वजह से आपके रिश्ते में प्रॉबलम्स आ रही हैं, तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

अपने पार्टनर को स्पेस दें

how to build trust in relationship

अक्सर हम ऐसा मान बैठते हैं कि पति-पत्नी के रिश्ते में कोई भी प्राइवेसी नहीं होनी चाहिए लेकिन यह गलत है। हर रिश्ते की तरह इस रिश्ते में भी प्राइवेसी होनी चाहिए। जरूरी नहीं है कि आपका पार्टनर(पार्टनर गुस्सा होता है तो क्या करें?) हर वक्त आपके साथ रहे, आपको हर बात बताएं, कुछ चीजें पर्सनल भी होनी चाहिए। अगर अपने पार्टनर को फोन पर चैटिंग करते देख, किसी बात को छिपाते देख आपको शक होता है, तो ऐसा न करें। इस बात को समझे कि हर किसी का पर्सनल स्पेस होता है और अगर आप अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस नहीं देंगी तो आपका रिश्ता खराब हो सकता है।

यह भी पढ़ें-लिव इन रिलेशनशिप में रहने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

जरूरत से ज्यादा न सोचें

अक्सर लड़कियां शादी के बाद अपने पति की दुनिया को ही अपनी दुनिया बना लेती है। अपने दोस्तों से कम बात करना, उन चीजों को समय न देना जो आपको खुशी देती थीं, ये सब गलत है। जिस तरह आपके पार्टनर का अपना ग्रुप है, अपना पर्सनल स्पेस है, उसी तरह आपका भी होना चाहिए। जब आप और चीजों में खुद को व्यस्त रखेंगी तो आप ओवरथिंकिंग से बचेंगी। कई बार जरूरत से ज्यादा सोचना भी शक की वजह बनता है। (रिलेशनशिप में इन गलतियों से बचें)

दिमाग से निकाल दें डर

ज्यादातर महिलाओं के दिमाग में यह डर बना रहता है कि कहीं उनका पार्टनर उन्हें छोड़ न दें। इस वजह से भी उनके दिमाग में शक आता है। पार्टनर को किसी दोस्त, ऑफिस की साथी के साथ बातचीत करते देख उनके दिमाग में डर आने लगता है। इस डर को अपने दिमाग से निकाल लें। खुद पर भरोसा रखें। अपनी अहमियत को समझें। खुद की तुलना किसी से न करें और न ही खुद को कम आंके।

बात करना है जरूरी

doubt in relationship

अगर आपको अपने पार्टनर की किसी बात से परेशानी है, कोई बात ऐसी है जो आपके मन में शक पैदा करती है तो इस बारे में अपने पार्टनर से बात करें। दिल की बातें दिल में रखने से भी दूरियां बढ़ती है। कई बार किसी छोटी सी बात को लेकर आपके मन में कुछ सवाल आते हैं और उन सवालों के बारे में बात न करने की वजह से मन में शक घर कर लेता है।

यह भी पढ़ें-रिलेशनशिप को कमजोर बना सकती हैं आपके दिमाग में चल रही ये बातें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।