herzindagi
things make your partner angry

आपकी हर बात पर गुस्सा हो जाता है पार्टनर तो इन बातों का रखें ध्यान

How to Control Anger In a Relationship: रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि पार्टनर एक दूसरे को समझें। इस आर्टिकल में जानें आपके पार्टनर को बार-बार गुस्सा क्यों आता है। 
Editorial
Updated:- 2023-05-11, 14:34 IST

What Makes Your Partner Angry: हम रिलेशनशिप में सुख-शांति बनाए रखने के लिए अपना बेस्ट देते हैं, लेकिन बावजूद इसके बहुत बार अलग-अलग कारणों की वजह से विवाद शुरू हो जाते हैं। ऐसे में हम समझ नहीं पाते कि किस कारण से हमारा पार्टनर बार-बार नाराज हो रहा है। दरअसल कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें कहने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं इन बातों के बारे में, ताकि आपका रिलेशनशिप हमेशा अच्छे से चल पाए।

Psycom.net द्वारा प्रकाशित एक लेख में बताया गया है, "गुस्सा एक स्वाभाविक भावना है जो हर रिश्ते के बीच मौजूद होता है। बहुत बार बिना हमारे संबोधित किए ही गुस्सा आपके और आपके पार्टनर के बीच आ जाता है। इससे रिश्ते पर प्रभाव पड़ता है।"

अपने पार्टनर की पसंद को समझें

why my partner gets angry

मान लें कि आप पुरानी दिल्ली में घूमना पसंद करते हैं, इसका मतलब यह तो नहीं कि आपका पार्टनर भी पुरानी दिल्ली जाना पसंद करें। आपका पार्टनर आपको समझे और आप उसकी पसंद को समझें ये दोनों बातें किसी भी रिश्ते में बहुत अहम होती हैं। बहुत बार हम रिश्ते में अपनी पसंद-नापसंद थोपने लग जाते हैं जिससे रिलेशनशिप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इसे भी पढ़ेंःइन टिप्स को करेंगी फॉलो तो पार्टनर से नहीं होगी बहस

खुद सीमाएं तय ना करें

बहुत बार रिश्ते में लोग सीमाएं तय करते हैं जिससे रिश्ता बहुत टॉक्सिक होता है। यह एक बहुत बड़ा कारण है कि एक समय के बाद रिश्ते में बहुत ज्यादा लड़ाई होने लग जाती है। अगर आप ट्रस्ट की बात करें तो इसका मतलब यह नहीं कि आपका पार्टनर आपको सबकुछ बता दे। मान लें कि अगर आप अपने पार्टनर की फैमिली के बारे में जानना चाह रहे हैं जिसे बताने में वो असहज है तो टॉपिक को क्लॉज कर दें, ना कि यह कहें कि क्या आपको मेरे ऊपर ट्रस्ट नहीं है। स्पेस देना किसी भी रिश्ते की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है।

रिस्पेक्ट है बहुत जरूरी

relationship tips

किसी भी रिश्ते के लिए आज रिस्पेक्ट देना बहुत जरूरी पहलू है। अगर आप उम्मीद करते हैं कि आपका पार्टन को आपको रिस्पेक्ट दे तो बदले में आपको भी रिस्पेक्ट देनी होगी। बहुत बार हम अपने पार्टर से किसी भी लहजे में बात कर लेते हैं जिससे नकारात्मकता और बढ़ती है।

छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें

इन सभी बातों के साथ रिलेशनशिप में खुशहाली लाने की कोशिश करें। अगर आपके पार्टनर को कोई बात सही नहीं लगी तो उन्हे समझाएं और साथ में उनका भी पक्ष समझें। अपने पार्टनर को महसूस कराएं कि वो आपके लिए कितना मायने रखता है। साथ ही कामकाज में भी हाथ बटाएं। इससे रिश्ते में बार-बार नाराजगी की दिक्कत खत्म हो जाती है।

इसे भी पढ़ेंःरिलेशन में Better Partner बनने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।