ऐसे कई कारण होते हैं, जिस वजह से हमें कई बार अपना घर चेंज करना पड़ता है। कभी नौकरी में बदलाव तो कभी रेंटेड होम से अपना घर लेने पर हमें शिफ्टिंग करनी पड़ती है। लेकिन जब बात शिफ्टिंग की हो तो यह यकीनन एक टाइम टेकिंग और बहुत अधिक थका देने वाला प्रोसेस है। शिफ्टिंग का यह प्रोसेस तब और भी अधिक तनावपूर्ण हो जाता है, जब आपके साथ आपका प्यारा पालतू भी होता है। हो सकता है कि वह इस नई जगह में खुद को कंफर्टेबल फील ना करे या फिर शिफ्टिंग के दौरान वह बहुत अधिक परेशान हो जाए। ऐसे में आपकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
हालांकि, आप पालतू के साथ शिफ्टिंग के अपने अनुभव को अधिक आसान बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पालतू के साथ शिफ्टिंग करने से जुड़े टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
पहले से करें प्लानिंग
अगर आपने किसी नई जगह या घर में शिफ्ट होने का मन बनाया है तो यह बेहद जरूरी है कि आप पहले से ही प्लानिंग करें। मसलन, आजकल सोसाइटीज में पालतू जानवर से जुड़े कुछ नियम तय किए जाते हैं। हो सकता है कि आप जहां पर शिफ्ट करने का मन बना रही हो, वहां पर पालतू को रखने की इजाजत ना हो। वहीं, अगर शिफ्टिंग की जगह नजदीक है तो ऐसे में आप अपने पालतू के साथ कुछ वक्त के लिए उन जगहों पर घूमें। जिससे वे नई जगहों व गंधों से परिचित हो सकें। इससे जब आपका पालतू नई जगह पर जाएगा तो वह विचलित नहीं होगा।
इसे जरूर पढ़ें- ठंड में पालतू जानवर के साथ करना है ट्रैवल तो इन टिप्स को करें फॉलो
जब करें शिफ्ट
जिस दिन आप अपने घर को शिफ्ट करते हैं, तब घर में कई ऐसे कई लोग होते हैं, जो शिफ्टिंग में आपकी मदद करते हैं। ऐसे में आपके घर में इतने सारे अजनबियों का होना आपके पालतू जानवरों के लिए काफी तनावपूर्ण हो सकता है। ऐसे में वे परेशान होते हैं और बेहद ही अजीब तरह से व्यवहार कर सकते हैं। (पेट्स की केयर सर्दियों में कैसे करें)
ऐसे में उनकी और अपनी सहूलियत के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें किसी अन्य परिचित के स्थान पर ले जाएं या उन्हें रिश्तेदारों या पेट डेकेयर में छोड़ दें। ऐसे में वे शांत रहेंगे और आपके लिए भी शिफ्टिंग करना काफी आसान होगा। यदि अगर ऐसा करना संभव नहीं है, तो आप अपने घर के एक कमरे को पहले ही साफ कर दें और अपने पालतू जानवरों को वहीं छोड़ दें।
इसे जरूर पढ़ें- इन 4 कंडीशन्स में अपने घर में ना लाएं पेट्स
पालतू का सामान अलग से करें पैक
घर की शिफ्टिंग करते समय अक्सर हम सामान को एक साथ पैक करते हैं। हालांकि, इस चक्कर में कई बार सामान आपस में मिक्स हो जाता है। ऐसे में उन्हें अनपैक करने में कई बार एक-दो दिन का समय लग जाता है। जिसके कारण आपका पेट परेशान हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने पालतू का सामान अलग से पैक करें, फिर चाहे वह उनका बिस्तर, कंबल, बाउल, खिलौने, या कुछ और हो। ऐसे में जब आप शिफ्ट करेंगी तो इससे आप अपने पालतू के सामान को सबसे पहले अनपैक कर पाएं। ऐसा करने से आपका पालतू नए घर में भी बेहद कंफर्टेबल फील करेगा। (पेट्स को ट्रेनिंग देने के आसान तरीके)
तो अब आप भी इन टिप्स को अपनाएं और पालतू के साथ अपने शिफ्टिंग को अधिक आसान बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों