इन 4 कंडीशन्स में अपने घर में ना लाएं पेट्स

कुछ ऐसी कंडीशन्स होती हैं, जब घर में पेट्स ना लाने की सलाह दी जाती है। जानिए इस लेख में।

pets during these conditions

आजकल घरों में पालतू जानवर पालने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग अपने घर में कुत्ता, बिल्ली या खरगोश आदि को पालना काफी पसंद करते हैं। वैसे भी जानवरों को इंसानों का काफी अच्छा दोस्त माना जाता है। यह ना केवल आपके अकेलेपन को बांटते हैं, बल्कि इनसे आप अपने दिल की हर बात आसानी से शेयर कर पाते हैं। इतना ही नहीं, इनके साथ रहकर व्यक्ति को फील गुड भी होता है।

शायद यही कारण है कि घर -घर में इन्हें लाने का चलन काफी बढ़ गया है। हो सकता है कि आप भी दूसरों की देखा-देखी अपने घर में एक पालतू जानवर लाना चाहती हों। लेकिन जरा रूकिए। यकीनन आपका विचार काफी अच्छा है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ स्थितियां ऐसी होती हैं, जब घर में पालतू जानवर ना रखने की सलाह दी जाती है। तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं वो कंडीशन्स-

अगर अकेले रहती हैं आप

pet planing ideas

जब आप अकेली होती हैं तो ऐसे में अकेलापन दूर करने के लिए पालतू को पालना एक अच्छा विचार लग सकता है। लेकिन अगर आप डेली सुबह से शाम तक ऑफिस में रहती हैं या फिर ट्रेवलिंग से काम से जुड़ी हैं तो ऐसे में आपको पालतू को पालने के बारे में एक बार फिर से सोचना चाहिए। (अकेलापन दूर करने के टिप्स)

अगर आपका अधिकतर समय घर से बाहर ही बीतता है तो ऐसे में आपकी अनुपस्थिति में उस पालतू की केयर करने वाला कोई नहीं होगा। हो सकता है कि आपके पालतू को सही समय पर खाना-पानी भी ना मिले। यकीनन ऐसे में आपको हमेशा ही उसकी चिंता लगी रहेगी। इसलिए, इस स्थिति में आपको उसकी केयर करने के लिए अलग से किसी की जरूरत भी होगी। यह आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-पहली बार पाल रहे हैं Pet तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर सांस या एलर्जी की हो समस्या

पालतू को घर में रखने से जुड़ा डिसिजन आपकी फिजिकल हेल्थ पर भी निर्भर करता है। मसलन, अगर आपको एलर्जी की समस्याहै या फिर सांस की दिक्कत है और आप अस्थमा से परेशान हैं तो ऐसे में पेट्स को पालना यकीनन एक अच्छा विचार नहीं हो सकता है। दरअसल, पालतू के बाल आपकी एलर्जी व सांस की समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। वैसे भी जिन घरों में किसी को अस्थमा या सांस की परेशानी होती है, वहां पर पालतू को ना रखने की सलाह ही दी जाती है।

अगर फाइनेंशियली प्रॉब्लम हो

pets at home in these conditions

पेट्स को अपने घर में रखते समय आपको यह भी समझना चाहिए कि इससे आप पर फाइनेंशियल दबाव भी बढ़ सकता है। ना केवल पेट्स को खरीदते समय आपको हजारों रूपए खर्च करने पड़ते हैं, बल्कि उनकी दवाई, वैक्सिनेशन व अन्य भी कई तरह के खर्चों में आपको काफी पैसे खर्च करने की जरूरत होती है।

लेकिन अगर आप इन दिनों फाइनेंशियली क्राइसेस से गुजर रही हैं तो कोशिश करें कि आप कुछ वक्त के लिए अपने इस विचार को त्याग दें। एक बार जब स्थितियां ठीक हो जाएं, तब आप पेट्स को अपने घर में लाएं।

अगर एक साथ हों कई जिम्मेदारियां

bring pets at home in these conditions

यूं तो पेट्स के साथ खेलना व मस्ती करना घर के हर सदस्य को अच्छा लगता है। लेकिन अक्सर उसे खिलाने-पिलाने, घुमाने की जिम्मेदारी केवल एक ही सदस्य की होती है। अगर अपने घर में वह सदस्य आप हैं और आप पर पहले ही ऑफिस, किचन, बच्चों व घर की अन्य कई सारी जिम्मेदारियां हैं तो ऐसे में पेट्स को घर में लाने से पहले खुद से यह अवश्य पूछें कि क्या सच में आप एक नई जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है।

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर अपने पालतू के साथ करें यह फन एक्टिविटी, आएगा बेहद मजा

अगर आपको इसका जवाब हां में मिलता है, तभी कदम आगे बढ़ाएं। याद रखें कि एक पालतू की देखभाल उसी तरह से करनी होती है, जिस तरह एक छोटे बच्चे की होती है। आप किसी अन्य सदस्य के जिद करने पर यह फैसला ना लें।

यह सच है कि पालतू जानवर का साथ मन को बहुत भाता है। लेकिन फिर भी आपको अपनी स्थिति को अच्छी तरह समझकर ही पालतू को पालने का फैसला लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP