विंटर वेकेशन पर जाने का है प्लान तो ऐसे रख सकती हैं अपने पालतू जानवर का ख्याल

अगर आप विंटर वेकेशन पर जाने वाली हैं तो आप अपने पेट्स की देखभाल कैसे कर सकती हैं इसके बारे में हम आपको बताएंगे। 

 
how can you takecare of your pets before going on witer vacation hindi

बहुत से लोगों को जानवर पालने का शौक होता है। अगर आपके घर में अगर कोई पालतू जानवर है तो उसकी देखभाल भी आपको करनी पड़ती है। अगर आप इस बार विंटर वेकेशन पर कहीं बाहर जाने वाली हैं तो ऐसे में अपने पालतू जानवर का ख्याल आप कैसे रख सकती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप विंटर वेकेशन को इंजॉय भी कर पाएंगी और आपको अपने पालतु जानवर की भी टेंशन नहीं होगी।

1)पालतू जानवर का हेल्थ चेकअप

how to takecare of pet

अगर आप विंटर वेकेशन पर जाने वाली हैं तो आपको वेकेशन पर जाने से पहले अपने पालतू जानवर का हेल्थ चेकअप भी करवाना चाहिए। इससे आपको यह संतुष्टि भी मिल जाएगी कि आपका पालतु जानवर किसी बीमारी के घिरा हुआ नहीं है और आपको अपने वेकेशन के समय उसकी हेल्थ की टेंशन भी नहीं होगी।

इसके साथ-साथ आपको वेटनरी क्लीनिक से पेट्स की जनरल दवाइयों को भी घर में रखना चाहिए ताकि जब आप वेकेशन पर हो तो आपकी जगह कोई और व्यक्ति आपके पालतू जानवर को दवाई दे सके।

इसे भी पढ़ें: इन 5 टिप्स की मदद से, घर पर अपने Pet को आसानी से दें ट्रेनिंग

2)ट्रेनिंग देना है जरूरी

अगर आप वेकेशन पर जाने वाली हैं तो उससे पहले आपको कुछ दिनों के लिए अपने पालतू जानवर को ट्रेनिंग देनी चाहिए। ट्रेनिंग में आप खुद से ही अपने पालतू जानवर को घर साफ रखना और कई सारी चीजों को सिखा सकती हैं। आप ट्रेनर से भी अपने पालतू जानवर को ट्रेनिंग दिलवा सकती हैं।

3)पेट सिटर से करेंकांटेक्ट

आप एक अनुभवी पेट सिटर को कुछ दिनों के लिए रख सकती हैं। आपको बता दें कि शुरू में आपके पालतू जानवर को पेट सीटर से असहज महसूस हो सकता है इसलिए आपको वेकेशन पर जाने से पहले ही पेट सीटिंग को शुरू करवानी चाहिए। इससे आपका पालतू जानवर पेट सीटर से फ्रेंडली हो जाएगा और जब आप वेकेशन पर जाएंगी तो वह पेट सिटर के साथ भी रह पाएगा।

इसके साथ-साथ आपको अपने पालतू जानवर से संबंधित जानकारी को पेट सिटर को बताना चाहिए। आपको पेट सिटर को यह जरूर बताना चाहिए कि आपके पालतू जानवर की क्या डाइट और अगर उसे किसी चीज से एलर्जी है तो वह भी आपको जरूर बताना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Love Your Pet Day: इन 5 टिप्स की मदद से, घर पर अपने Pet को आसानी से दें ट्रेनिंग

4)बिस्तर का रखें खास ध्यान

सर्दी के मौसम में आपको अपने पेट के लिए दो बिस्तर रखने चाहिए ताकि अगर आपका पालतु जानवर एक बिस्तर पर यूरिन कर देता है तो ऐसे में आपके घर में दूसरा बिस्तर भी रखा रहे जिसमें वह आराम सो पाए वरना बहुत ज्यादा ठंड पड़ने पर आपके पालतु जानवर को किसी प्रकार की बीमारी भी हो सकती है।

इन तरीकों से आप विंटर वेकेशन पर जाने से पहले पालतू जानवर का ख्याल रख सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP