herzindagi
 low voltage

घर में बार-बार हो रहा है लो वोल्टेज? अपने होम अप्लायंसेज को बचाने के लिए तुरंत करें ये काम

हम आपको इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि लो वोल्टेज के दौरान आप किस तरह अपने होम अप्लायंसेज को खराब होने से बचा सकती हैं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-08-17, 12:11 IST

कई बार ऐसा होता है जब आपका पंखे की स्पीड धीमी हो जाती है, लाइट कम रौशनी देती है, फ्रिज से अजीब-सी आवाज आती है और वाशिंग मशीन या AC नहीं चलते। अगर आपके घर में भी ऐसा हो रहा है, तो यह लो वोल्टेज की प्रॉब्लम है। इसके कई कई सारे कारण हैं, और अगर समय रहते इस समस्या का समाधान न निकाला जाए, तो इसकी वजह से घर के होम अप्लायंसेज खराब हो सकते हैं। ऐसा में, लो वोल्टेज के दौरान होम अप्लायंसेज को बचाना जरुरी है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप लो वोल्टेज के दौरान अपने होम अप्लायंसेज को खराब होने से बचा सकती हैं।

अप्लायंसेज का करें बंद

जब भी वोल्टेज कम हो,सबसे पहले घर के महंगे और जो ज्यादा बिजली पर चलने वाले अप्लायंसेज को बंद कर दें और उन्हें प्लग से हटा दें। दरअसल, कम वोल्टेज होने पर इन अप्लायंसेज पर दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से वे खराब हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Split Ac से आती है तेज 'फड़फड़ाने ' की आवाज ? हो सकती हैं ये 4 प्रॉब्‍लम्‍स ।।।आप खुद ही घर पर कर सकती हैं रिपेयर

पॉवर सप्लाई करें बंद

लो वोल्टेज की वजह से आपके होम अप्लायंसेज को किसी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए आप मेन पॉवर सप्लाई बंद कर दें। इससे आप अपने होम अप्लायंसेज को खराब होने से बचा पाएंगी।

inverter battery

इन्वर्टर का करें इस्तेमाल

लो वोल्टेज होने पर इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप MCB को डाउन कर दें और घर की बिजली को इन्वर्टर पर शिफ्ट कर दें। ऐसे करने से पंखे और लाइट सही से चलेंगे, साथ ही, उनके खराबी होने के चांस कम होंगे। आपको बता दें, इन्वर्टर लो वोल्टेज में चार्ज हो सकता है।

स्टेबलाइजर का करें इस्तेमाल

महंगे होम अप्लायंसेज को खराब होने से बचाने के लिए आप स्टेबलाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्टेबलाइजर लो वोल्टेज या हाई वोल्टेज दोनों कंडीशन में काम करता है। यह सही और जरूरत के हिसाब से बिजली सप्लाई करता है, और ओवरलोडिंग या अंडरलोडिंग दोनों स्थितियों में आपके अप्लायंसेज को बचाता है।

आपको फ्रिज, एयर कंडीशनर, टीवी, और वॉशिंग मशीन जैसे महंगे अप्लायंसेज के साथ स्टेबलाइजर जरुर खरीदना चाहिए और उसका इस्तेमाल करना चाहिए।

Stabilizer

इन बातों का रखें ध्यान

  • लो वोल्टेज होने पर घर की वायरिंग चेक करवाएं।
  • ऑटोमैटिक वोल्टेज रेगुलेटर का इस्तेमाल करें।
  • स्मार्ट प्लग या सर्किट ब्रेकर लगवा लें।

इन टिप्स की मदद से आप घर में लगे होम अप्लायंसेज को बचा सकती हैं और लो वोल्टेज की वजह से होने वाले नुकसान से बच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- बेडरूम या हॉल कहां पर इन्वर्टर लगवाना रहता है सही? यहां जानें एक्सपर्ट से जवाब

इस आर्टिकल में बताए गए इन आसान जुगाड़ों की मदद से लो वोल्टेज में लाइट और पंखे के सही से काम न करने की समस्या से राहत मिल सकती है, और ये बेहतर तरीके से काम करेंगे।

Image credit-freepik /amozon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।