कमरे में कितनी ऊंचाई पर लगवाना चाहिए AC? रूम को फटाफट ठंडा करने के लिए है जरूरी यह ट्रिक

What Height Should Air Conditioner Be Mounted: क्या आपका एयर कंडीशनर भी कमरे को ठंडा करने में काफी देर लगाता है। असल में एसी को कमरे की सही ऊंचाई पर लगाना जरूरी है। आइए जानें, एसी कमरे में कितनी ऊंचाई पर लगाना चाहिए? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-04, 15:14 IST
What Height Should Air Conditioner Be Mounted

What Is The Best Height For An Air Conditioner: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल शुरू कर देंगे। अक्सर लोगों की यह शिकायत रहती है कि एयर कंडीशनर लगाने के बाद भी उनका कमरा सही से ठंडा नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको एयर कंडीशनर का सही इस्तेमाल नहीं पता। अगर आप एयर कंडीशनर लगवाते हुए, कुछ बातों का ख्याल नहीं रखते, तो आपका कमरा सही से ठंडा नहीं हो पाता। एयर कंडीशनर को इंस्टॉल करते हुए उसकी ऊंचाई और सही पोजीशन को ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी होता है।

अगर आप एयर कंडीशनर को सही ऊंचाई पर इंस्टॉल करते हैं, तो इससे कमरा सही से ठंडा होता है। ऐसे में आइए जानें, एयर कंडीशनर कमरे में कितनी ऊंचाई पर लगवाना चाहिए?

AC को कितनी ऊंचाई पर लगाना चाहिए?

At what height should AC be installed

एयर कंडीशनर को यदि आप सही ऊंचाई पर लगाते हैें, तो इससे कमरा सही से ठंडा हो पाता है। एयर कंडीशनर को हमेशा फर्श से 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर ही इंस्टॉल करना चाहिए। इस ऊंचाई पर इसे लगाने से पूरे कमरे में समान रूप से एसी की ठंडी हवा फैलती है। साथ ही, इससे यूनिट की सुरक्षा को बनाए रखने में भी मदद मिलती है। एयर कंडीशनर लगाते हुए यूनिट के साइज, छत की ऊंचाई और कमरे के लेआउट जैसी चीजों का भी ख्याल रखें।

एंगल का भी रखें ध्यान

एसी लगवाते हुए आपको एंगल का भी ख्याल रखना चाहिए। अगर आपका एसी सही एंगल पर नहीं लगा है, तो वह कमरे को देरी से ठंडा करेगा। इससे आपका बिजली का बिल बढ़ सकता है। एसी को हमेशा कमरे में थोड़ा नीचे की ओर झुकाकर ही लगाना चाहिए। इससे कॉन्डेंसेशन का पानी भी सही से निकल पाता है। अगर एसी को सही एंगल पर ना लगाया जाए, तो इससे पानी लीक होने का भी खतरा रहता है। एयर कंडीशनर को कमरे में हमेशा ऐसी जगह पर इंस्टॉल करें, जहां पर पर्दे या फर्नीचर ना हो। फर्नीचर और पर्दे एसी को हवा को कमरे में फैलने से रोकते हैं।

ऐसे करें कमरे को जल्दी ठंडा

This is how you can cool down your room quickly

  • एसी से कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए हमेशा कमरे के खिड़की और दरवाजों को बंद करके रखें। इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है।
  • जब भी आप एसी का इस्तेमाल करें, तो कमरे के पंखे बंद रखें। इससे कमरा जल्दी और ज्यादा ठंडा रहता है।
यह भी देखें-AC में 1 या 2 टन का क्या होता है मतलब? नए सीजन में खरीदने से पहले जान लें इसके पीछे की वजह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP