बाथरूम शॉवर को जंग से बचाने का आसान और असरदार उपाय

अगर आप बाथरूम शॉवर को जंग से बचाना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ आसान, लेकिन असरदार उपायों का सहारा लिया जा सकता है। जानिए इस लेख में।
image

बाथरूम में हम सभी शॉवर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह देखने में आता है कि कुछ वक्त बात ही बाथरूम में जंग लगने लगता है, जो बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में हम सभी फिर उस जंग को साफ करने में लग जाते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि अगर बाथरूम शॉवर में वह जंग लगे ही नहीं और आपको बाद में उसे साफ करने की मेहनत भी ना करनी पड़े तो कैसा हो। ऐसा करना संभव है।

दरअसल, जंग तब लगती है जब धातु बहुत लंबे समय तक नमी के संपर्क में रहती है, जो कि मूल रूप से आपके शॉवर में हर दिन होती है। इसलिए, इस समस्या से बचने के लिए आपको अपनी कुछ छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करने की जरूरत होती है। जब आप अपनी शॉवर से जुड़ी कुछ आदतों में बदलाव करते हैं और साथ ही साथ, कुछ छोटे-छोटे टिप्स का सहारा लेते हैं तो इससे आप अपने बाथरूम शॉवर को जंग से मुक्त रख सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

सही मैटीरियल का करें चयन

Bathroom shower

बाथरूम शॉवर के लिए आप किस मैटीरियल का चयन करते हैं, यह काफी मायने रखता है। आप लोहे या लो क्वालिटी स्टील की जगह स्टेनलेस स्टील या पीतल के फिटिंग्स लें, क्योंकि ये जंग से बचाते हैं। साथ ही साथ, सरफेस पर रस्ट-प्रूफ कोटिंग भी जरूर लगाएं। इससे प्रोटेक्शन की एक अतिरिक्त लेयर बनती है और जंग लगने की संभावना काफी कम हो जाती है।

पानी को पोंछें

जब भी आप शॉवर लें तो उसके बाद उसे अवश्य पोंछ दें। दरअसल, जंग अमूमन तब लगती है, जब धातु लंबे समय तक पानी के संपर्क में हों। ऐसे में जब आप शॉवर को अच्छी तरह किसी सूखे कपड़े या तौलिए से पोंछ देते हैं तो इससे वहां पर पानी जमा नहीं होता है और ऐसे में बाथरूम शॉवर में जंग नहीं लगता है।

इसे भी पढ़ें: शॉवर और नल से पानी आता है स्लो, तो घर पर ही इस तरह से करें ठीक

बाथरूम को रखें हवादार

shower

अगर आप जंग लगने के कारणों पर काम करते हैं तो इससे आपको बाथरूम शॉवर में जंग की शिकायत का सामना नहीं करना पड़ेगा। मसलन, नमी ही जंग लगने की सबसे बड़ी वजह होती है, इसलिए बाथरूम में ज्यादा नमी न जमने दें। इसलिए नहाने के बाद खिड़की खोलें ताकि ताजी हवा अंदर आ सके और नमी जल्दी सूख जाए। अगर बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन है, तो नहाने के दौरान और बाद में कुछ मिनट तक इसे चलाएं ताकि भाप बाहर निकल जाए और दीवारों या फिक्स्चर पर पानी न जमे। अगर खिड़की या एग्जॉस्ट फैन नहीं है, तो बाथरूम का दरवाजा थोड़ा खुला छोड़ दें ताकि वह जल्दी सूख जाए।

इसे भी पढ़ें: शॉवर कर्टेन को क्लीन करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

प्रोटेक्टिव लेयर का करें इस्तेमाल

यह छोटी सी तरकीब आपके बाथरूम शॉवर को जंग से बचा सकती है। धातु की सतहों जैसे कि शॉवर रॉड्स और स्क्रू पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की एक पतली लेयर लगाएं। इससे धातु पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनती है और शॉवर में जंग नहीं लगती। इसके अलावा, आप धातु के हिस्सों पर नारियल तेल भी लगा सकती हैं। यह पानी को धातु से दूर रखता है और जंग को रोकता है। बस इसे हर महीने एक बार दोबारा लगाना न भूलें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP