लंबे समय तक बाथरूम में शॉवर और नल का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए पानी में आने वाली गंदगी की वजह से नल में पानी स्लो आने लगता है। क्योंकि गंदगी पानी के साथ आते हुए नल में फंस जाती है।
अब सालों भर इसी तरह आप नल का प्रयोग करते रहेंगे, तो उसमें गंदगी तो होगी ही, इसलिए उसमें पानी स्लो आने लगता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही नल साफ कर सकते हैं। कई लोग सोचते हैं कि ऐसी समस्याओं से बचने के लिए किसी प्रोफेशनल को बुलाना चाहिए।
लेकिन यह उतना मुश्किल नहीं है। इस लोहे की कोटिंग को आप घर पर आसानी से हटा सकते हैं। इसकी मदद से फिर से नल में बिल्कुल फ्लो में पानी आने लगेगा।
नमक-नींबू की मदद से ऐसे करें साफ (How To Remove Dust From Bathroom Tap)
अगर नल के अंदर पतली परत जमी है, तो सबसे पहले एक कटोरी में 3 से 4 नींबू का रस डालें। इसके बाद आप इसमें 4 चम्मच नमक मिलाकर इस मिश्रण को एक प्लास्टिक में भर दें। अब इसमें आपको आधा कटोरी पानी मिलाना है और फिर इस प्लास्टिक के मुह को शॉवर पर बांध देना है।
ध्यान रखें कि शॉवर का आगे वाला हिस्सा प्लास्टिक के अंदर डूब जाना चाहिए, ताकि मिश्रण शॉवर के होल में जा सके। इस तरह आप नल के साथ भी कर सकते हैं। इस तरह से प्लास्टिक बांध कर आपको रात भर रहने देना है।
ऐसा करने से सारी गंदगी प्लास्टिक के अंदर आ जाएगी और फिर से पानी फ्लो में आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें- Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
नमक और सिरके की मदद से ऐसे करें साफ
यह उपाय भी आपको रात में सोने से पहले करना है। इसके लिए आपको सिरका और नमक का घोल तैयार करना है और एक प्लास्टिक में डालकर इसे नल और शॉवर के साथ बांध देना है, ऐसा करने से फिर से नल में तेजी से पानी आने लगेगा।
साथ ही, इस तरह का घोल तैयार करने से आपके नल और शावर पर लगे जंग से भी छुटकारा मिलेगा।(गंदे बाथरूम को कैसे करें साफ)
इसे भी पढ़ें-इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
बेकिंग सोडा और सिरका के साथ गर्म पानी
इस पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको एक बोतल या मग में बेकिंग सोडा और सिरका मिलाना है। फिर इसमें गर्म पानी डालें। याद रखें की पानी अच्छे से गर्म होना चाहिए। फिर रस्सी की मदद से इसे बांध दें। ऐसा करने से आपके नल में फंसी सारी गंदगी मग या बर्तन में आ जाएगी।
इस मामले में सबसे अच्छे हथियार के रूप में बेकिंग सोडा और सिरका के मिश्रण का उपयोग करें। लोहे की परत कितनी भी मोटी क्यों न हो, साफ हो जाएगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों