सर्दी के दिनों में सिर्फ आउटडोर ही नहीं, बल्कि इनडोर प्लांट्स को भी मौसम की मार झेलनी पड़ती है। इस मौसम में जब तापमान बहुत अधिक गिरने लगता है तो ऐसे में प्लांट के लिए खुद को एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि इस मौसम में प्लांट्स मुरझाने लगते हैं और धीरे-धीरे मरने लगते हैं।
ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि इस मौसम में पौधे अपनी सारी एनर्जी खुद को ठंड से बचाने में लगा देते हैं। जिसके चलते उनकी ग्रोथ ही नहीं हो पाती है। इस मौमस में ठंडे तापमान के साथ-साथ कम धूप भी उन्हें नेगेटिव तरीके से इफेक्ट करती है। इसलिए, यह जरूरी है कि ठंड के मौसम में प्लांट की अतिरिक्त केयर की जाए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने प्लांट को विंटर में मुरझाने से बचा सकते हैं-
मल्चिंग
मिट्टी को बहुत अधिक ठंड से बचाने और तापमान को नियंत्रित करने के लिए प्लांट के चारों ओर मल्च लेयर बिछाएं। ऐसा करने से ना केवल प्लांट को अतिरिक्त पोषक तत्व मिलते हैं, बल्कि यह उसकी जड़ों को अत्यधिक ठंड से बचाने में मदद करता है। जिससे प्लांट में ठंड के कारण होने वाली नमी की हानि को रोकने में भी मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें:50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे
दें पानी
अगर तापमान इतना गिर जाता हैं कि जमीन फ्रीज होने लगती है तो ऐसे में आप उसे फ्रीज होने से पहले पौधों को पर्याप्त पानी दें। अच्छी तरह से हाइड्रेटेड पौधे सर्दियों के तापमान व बदलाव को बेहतर तरीके से झेल पाते हैं। हालांकि, इस दौरान आपको थोड़ा अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है। कभी भी बहुत अधिक पानी न डालें, क्योंकि इस मौसम में प्लांट की पानी संबंधी जरूरतें कम हो जाती है। ऐसे में मिट्टी में पानी भर जाने से जड़ें सड़ सकती हैं।(Herbs Plants के लिए 3 बेस्ट खाद)
रिपॉटिंग से बचें
अगर आप अपने प्लांट को रिपॉट करने का मन बना रही हैं तो इस विचार को अभी से त्याग दें। दरअसल, इस मौसम में प्लांट पहले ही ठंड से जूझ रहा होता है। ऐसे में अगर आप पौधे को रिपॉट करती हैं तो इससे उसे शॉक लग सकता है और वह मर सकता है। कोशिश करें कि आप इसे गर्मी के मौसम में करें और वह भी सुबह या शाम के समय, जब तापमान बहुत अधिक गर्म ना हो।
एंटी-डेसिकेंट स्प्रे का करें इस्तेमाल
अगर आपने अपने गार्डन में सदाबहार पौधे लगाए हैं और आप उन्हें ठंड की मार से बचाना चाहती हैं तो ऐसे में आप एंटी-डेसीकेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें। ये स्प्रे पत्तियों पर एक पतली प्रोटेक्टिव लेयर बनाते हैं। जिसके कारण प्लांट में नमी की हानि कम हो जाती है। इससे प्लांट को प्रोटेक्ट करने में काफी हद तक मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें:Gardening Ideas: बीज या जड़ से नहीं, डाल से उगा सकते हैं ये चार पौधे
प्लांट को करें मूव
अगर आपके गार्डन एरिया में ऐसे भी पौधे हैं, जिन्हें आपने पॉट में लगाया है, तो आप उन्हें बहुत अधिक ठंड से बचाने के लिए घर के अंदर रखने का विचार है। जब आप उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर रखते हैं तो इससे प्लांट जल्दी से मुरझाते नहीं है।(घर पर बने इन फर्टिलाइजर का करें इस्तेमाल)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों