रिलेशन में एक ऐसा वक्त आता है, जब बिना कहे ही पार्टनर्स के बीच दूरियां आने लगती हैं और उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं चलता। दरअसल, जब रिलेशन में एक लंबा वक्त बीत जाता हैतो रिश्ते का उत्साह कम हो जाता है। इतना ही नहीं, दोनों व्यक्ति अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि उनके पास अपने रिश्ते के लिए ही वक्त नहीं होता और उसके चलते उनके बीच एक अजीब सी दूरियां आ जाती हैं। हालांकि उनके बीच किसी तरह का मन-मुटाव नहीं होता, लेकिन फिर भी वह उत्साह व उमंग कम हो जाता है। इस स्थिति का सामना अधिकतर कपल को करना पड़ता है। लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि वह इस स्थिति से बाहर निकलकर अपने बीच की दूरियों को किस तरह कम करे। हो सकता है कि आपका रिश्ता भी ऐसी ही स्थिति से जूझ रहा हो, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने बीच आई दूरियों को आसानी से दूर कर सकती हैं-
नजरअंदाजी नहीं
यह सच है कि समय के साथ व्यक्ति की प्राथमिकताएं बदलती हैं। जहां रिश्ते की शुरूआत में कपल के लिए एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना पहली प्राथमिकता होती है। वहीं कुछ वक्त बीतने के बाद दोनों ही पार्टनर अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को निभाने में व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में वह एक-दूसरे को नजरअंदाज करना शुरू कर देते हैं। लेकिन अगर यह नजरअंदाजी बहुत बढ़ जाए तो इससे ना सिर्फ रिश्ते में दूरी आती है, साथ ही कई बार रिश्ता टूट भी जाता है। इसलिए अपनी बिजी लाइफ में से थोड़ा वक्त अपने पार्टनर के साथ भी बिताएं।
इसे भी पढ़े:Relationship Tips: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत
मिलकर हंसे
अमूमन देखने में आता है कि जब कपल्स एक-दूसरे के साथ होते हैं, तब भी उनके दिमाग में कई तरह के काम ही होते हैं। जिसके चलते वह साथ होकर भी एकसाथ नहीं होते। ऐसे में उनके रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप जब भी एक साथ हों तो अन्य टेंशन छोड़कर अच्छा वक्त बिताएं। अगर आप साथ मिलकर हंसते हैं और खुशियां बांटते हैं तो इससे काम की व्यस्तता आपके रिश्ते को प्रभावित नहीं कर पातीं।रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें
कुछ नया
हर दिन जब एक ही तरह की जिन्दगी लोग जीते हैं तो इससे भी जीवन में बोरियत और रिश्ते में उदासीनता छाती है। इस स्थिति में पार्टनर का साथ भी खुशी प्रदान नहीं करता। इसलिए अपने रिश्ते में रोमांस को बरकरार रखने के लिए आप कुछ नया ट्राई करें। आप चाहें तो अपने पार्टनर के लिए एक सरप्राइज डिनर प्लॉन करें। इस तरह का छोटा सा सरप्राइज आपके रिश्ते में खूबसूरती जोड़ेगा।Relationship Tips: परिवार के साथ रिश्ते मजबूत बनाना चाहती हैं तो ये 5 काम जरूर करें
इसे भी पढ़े:लाइफ पार्टनर को खुश रखना जरूरी है, जानिए इसके पीछे की सबसे अहम वजह
कम्युनिकेशन गैप नहीं
अगर आप सच में चाहती हैं कि आपके रिश्ता टाइमप्रृफ रहे तो ऐसे में आप एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके बीच कभी भी कम्युनिकेशन गैप ना आए। आप दोनों चाहे कितना भी व्यस्त रहें, लेकिन फिर भी नियमित तौर पर आपसी बातचीत करें। भले ही आप एक-दूसरे की दिनचर्या के बारे में बात करें। लेकिन बातचीत के पुल को कभी भी टूटने ना दें।
यह आसान टिप्स यकीनन आपके रिश्ते में आई दूरियों को कम करेंगे और फिर से आपके रिश्ते को खुशहाल बनाएंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों