herzindagi
make soap bars last longer

साबुन को लंबे समय तक चलाना है तो अपनाएं ये ट्रिक

साबुन का इस्तेमाल हम सभी अपने घर में करते हैं। लेकिन अगर वह जल्दी-जल्दी खत्म हो जाती है तो आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए। इन टिप्स की मदद से आप साबुन को जल्दी खत्म होने से बचा पाएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-07, 09:00 IST

हम सभी अपने घर में कई छोटी-छोटी चीजों का इस्तेमाल करते हैं और इन्हीं में से एक है साबुन। कभी नहाने तो कभी कपड़े धोने यहां तक कि बर्तन साफ करने में भी हम साबुन का इस्तेमाल करते हैं। अक्सर यह देखने में आता है कि साबुन जल्द ही खत्म हो जाती है और फिर हम दूसरी साबुन की टिकिया का इस्तेमाल करते हैं।

चूंकि, साबुन बहुत कम समय में खत्म हो जाती है, इसलिए अमूमन लोग साबुन की 4-5 टिकिया को एक साथ खरीदकर लाते हैं। इतना ही नहीं, अगर साबुन एकदम से खत्म हो जाती है और दूसरी टिकिया घर में ना हो, तो बाजार जाने में बहुत आलस आता है। यूं तो साबुन की टिकिया सस्ती होती है, लेकिन अगर आप इसे अपने इस्तेमाल करने के हिसाब से देखें, तो आप बहुत सारे पैसे पानी में यूं ही बहा देते हैं। इसलिए, यह जरूरी है कि आप साबुन को सही तरह से इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- घर में मौजूद इन चीजों से बनाया जा सकता है साबुन, जानें कैसे

अगर साबुन को इस्तेमाल करते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो इससे उन्हें अधिक लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप साबुन को लंबे समय तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं-

साबून को छोटे टुकड़ों में काटें

How do you make soap bars last longer

अगर आप चाहती हैं कि आपकी साबुन अधिक लंबे समय तक चले तो इसका एक आसान तरीका है कि आप उसे छोटे टुकड़ों में काट लें। दरअसल, जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी पूरी साबुन की जगह उसका एक टुकड़ा ही काम में लाते हैं। जिससे बाकी साबुन यूं ही सूखी रहती है। जिससे वह अधिक लंबे समय तक चलती है। जबकि पूरी साबुन को एक बार गीला करने से वह जल्दी जल्दी पिघलकर खत्म हो जाती है।

साबुन को सूखा रखने की कोशिश करें

अमूमन साबुन जल्दी खत्म होने के पीछे की एक वजह यह भी होती है कि वह अक्सर गीली ही रहती है। जिससे वह जल्दी-जल्दी पिघलती है और खत्म हो जाती है। इसलिए, जब भी आप साबुन को इस्तेमाल करें तो उसे सही तरह से रखें। अगर यह सूखी रहेगी तो इससे साबुन अधिक लंबे समय तक चलेगी।

How can you make soap bars last longer

यह ध्यान रखें कि आप उसे ऐसी रैक या सोप डिश में रखें, जो अतिरिक्त पानी को हटा देता है। आजकल मार्केट में छेद वाली साबुनदानी बेहद ही कम दाम में मिल जाती है। इनका इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। 

एयर फ्लो का रखें ध्यान

जब भी आप साबुन की टिकिया को स्टोर करते हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि वह कंटेनर एयरटाइट ना हो। इस्तेमाल की जाने वाली साबुन को हमेशा ऐसे रखना चाहिए कि उसमें एयर फ्लो बना रहे। दरअसल, इससे उन्हें सूखने में मदद मिल सकती है और जिससे वह अधिक लंबे समय तक चलती है।

स्पंज या बाथ पाउफ का करें इस्तेमाल

यह भी एक आसान तरीका है साबुन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने का। आप सीधे ही साबुन को इस्तेमाल ना करें, बल्कि इसकी जगह स्पंज को गीला करें और उस पर साबुन रगड़ें। आप साबुन को वापस सूखने के लिए रख दें और इस स्पंज का इस्तेमाल करें। जब आप इस तरह से साबुन इस्तेमाल करते हैं तो बहुत कम मात्रा में साबुन लेते हैं, जिससे वह अधिक लंबे समय तक चलती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

यह भी पढ़ें- बर्तन धोने वाला साबुन से साफ की जा सकती हैं ये 5 चीजें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।