हिंदी उत्तर भारत की आम बोल चाल की भाषा है और बच्चे बिन सिखाए ही हिंदी बोलना सीख जाते हैं लेकिन, देश के बाकी हिस्सों में इसका प्रयोग थोड़ी कम मात्रा में होता है, जहां बच्चों को स्कूल में दूसरी भाषा के रूप में हिंदी पढ़नी होती है। वो बच्चे जो बचपन से इसको सुनकर बोलकर बड़े हुए हैं उनके लिए इसको सीखना आसान होता है। लेकिन, ऐसे पेरेंट्स जिनकी मातृभाषा हिंदी नहीं रही है, उनको अपने बच्चों को हिंदी सीखने में काफी मुश्किल आती है। अगर आप भी ऐसी ही परेंट्स में से एक हैं, तो परेशान न हों आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आपके लिए हिंदी सिखाना थोड़ा आसान हो सकता है।
लैंग्वेज साउंड्स
किसी भी लैंग्वेज को सही ढंग से सीखने के लिए आपको उस लैंग्वेज की साउंड्स को अच्छे से समझना होता है। हिंदी सिखाने के लिए आप बच्चों को सही रूप में स्वर और व्यंजन का अंतर बताते हुए उनकी साउंड्स को बार- बार दोहराने को कहें। आप इसके लिए ऑनलाइन वीडियो का सहारा ले सकती हैं। उस अक्षर से शुरू होने वाले अलग-अलग शब्दों को बार-बार बोलने को कहें।
इसे भी पढ़ें:स्कूल के बाद बच्चे नहीं होंगे बोर, अगर अपनाएंगी यह टिप्स
कहानी की किताबें
इंग्लिश मीडियम स्कूल में इंग्लिश में बात करने पर जोर दिया जाता है जिसके चलते बच्चे आपस में अंग्रेजी में ही बात करते हैं और आपके बच्चे को अपने दोस्तों से हिंदी सीखने का मौका नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में हिंदी सिखाने के लिए आप अपने बच्चों को सरल हिंदी वाली कहानी की किताबें लाकर दें। जिसको पढ़ते-पढ़ते बच्चों में हिंदी की समझ पैदा होने लगती है।सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हुए इन अहम बातों को जानें और उठाएं स्कीम का पूरा फायदा
लिंग पहचान का उचित ज्ञान
जब बच्चे को उसके आस पास की चीज़ों के जेंडर की अच्छी समझ होगी तो वह अपने वाक्यों के अंतिम शब्दों को सही ढंग से बोल या लिख सकता है, इसलिए आप अपने बच्चे को लिंग का उचित ज्ञान दें। जैसे कि सभी देशों के नाम पुरुष लिंग होते हैं और सभी भाषाएं स्त्री लिंग होती है। इसी प्रकार नदियों के नाम स्त्री लिंग है और समुद्र के पुरुष लिंग। हो सकता है कि यह ट्रिक हर एक शब्द के साथ सटीक न बैठे लेकिन बहुद हद तक बच्चे में हिंदी की समझ पैदा कर सकती है।
इसे भी पढ़ें:Parenting Tips: इस तरह प्यार से समझाएंगी तो आपका चंचल और शरारती बच्चा भी रहेगा खुश
खेल खेल में सीखना
आप अपने बच्चे को हिंदी सिखाने के लिए गेम का सहारा ले सकती हैं। आप कोई हिंदी का शब्द बोले और अपने बच्चे को इसके अंतिम अक्षर से शब्द बोलने को कहें। इस तरह खेल को आगे बढ़ाती रहे। आप देखेंगी कि बच्चा खेल-खेल में काफ़ी सारे नए शब्द सीख गया है। इसके अलावा आप बच्चे को एक पेपर पर कुछ शब्द लिखकर दें और उसको इन शब्दों का प्रयोग करके एक कहानी बनाने को कहें। हो सकता है बच्चा कुछ गलत वाक्य बनाए लेकिन, कुछ दिनों तक इस खेल को खेलते हुए उसको हिंदी के शब्दों को अच्छा ज्ञान हो जाएगा।
Image Credit: (cloudfront.net,teichtoys,parentcircle)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों