Extrovert पार्टनर के साथ इस तरह बनाएं रखें प्यार भरा रिश्ता, अगर आप हैं Introvert

अगर आप स्वभाव से introvert हैं तो अपने extrovert पार्टनर के साथ रिलेशन को इस तरह मेंटेन करें।

relationship with extrovert m

जब दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो जरूरी नहीं है कि उनकी आदतें या पसंद-नापसंद आपस में मेल खाती हो। हर व्यक्ति एक-दूसरे से अलग होता है। आप दोनों का अगर स्वभाव या सोच में एक-दूसरे से थोड़ा अलग है तो कोई बात नहीं, लेकिन आप दोनों एक-दूसरे के बिल्कुल ही विपरीत हों तो। शुरूआती दौर में कपल्स इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेकिन धीरे-धीरे उनकी आदतों में बदलाव रिश्ते में समस्या पैदा करने लगता है।

हो सकता है कि आप introvert हों और आपका पार्टनर extrovert । आपको अपने कमरे में कम्बल के अंदर बैठकर किताबें पढ़ना अच्छा लगता हो, जबकि आपका पार्टनर बाहर घूमना-फिरना और हैंगआउट करना पसंद करता हो। ऐसे में दोनों व्यक्ति के बीच में स्वभाव विपरीत होना उनके रिश्ते में लिए समस्या बन जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-अपने पार्टनर को करना है प्रपोज, यहां से लें आईडिया

एक introvert लड़की के लिए किसी extrovert लड़के से प्यार करना या उसके साथ रिलेशन में रहना इतना भी आसान नहीं होता। उन्हें अक्सर ही रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स होती हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से एक हेल्दी रिलेशन मेंटेन करना चाहती हैं तो इन आसान तरीकों का सहारा ले सकती हैं-

करें कुछ साथ

tips on relationship with extrovert

चूंकि आप दोनों का बेसिक नेचर काफी अलग है तो यकीनन आप दोनों की पसंद भी मेल नहीं खाती होंगी। ऐसे में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने और आपसी बॉन्डिंग को मजबूत बनाने का एक आसान तरीका है कि आप कम से कम एक एक्टिविटी तो साथ में करने की कोशिश करें। फिर चाहे वह डांस क्लास ज्वॉइन करना हो या फिर साथ बैठकर संगीत सुनना।

इस तरह की एक्टिविटीज आप दोनों को पास लाएंगी। लेकिन अगर ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप दोनों को ही पसंद हो तो आप म्यूजिक की मदद से अपने रिलेशनशिप बॉन्ड को मजबूत करें।

करें बात

tips on relationship with extrovert ()

यह भी रिलेशन को हेल्दी बनाने का एक बेहतरीन तरीका है। कोशिश करें कि आप पार्टनर से अपने मन के डर व इनसिक्योरिटीज के बारे में बात करें। ताकि वह आपकी स्थिति को समझ पाएं। जब आप उन स्थितियों के बारे में बात करेंगी, जो आपको असहज करती हैं तो यकीनन इससे आपका रिलेशन बेहतर होगा। मसलन, अगर आपके पार्टनर को दोस्तों के साथ पार्टीज करना पसंद है, लेकिन आप उसमें कंफर्टेबल नहीं हैं तो अ उन्हें इस बारे में बताएं।

आप उन्हें कहें कि आपको उनके दोस्तों के साथ होने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जब सारे दोस्त घर पर आकर पार्टी करते हैं तो आप असहज हो जाती हैं। ऐसे में वह आपकी बात समझकर दोस्तों के साथ बाहर हैंगआउट करेंगे।

डेट नाइट

tips on relationship with extrovert ()

भले ही आप introvert हैं, लेकिन आप अपने पार्टनर से तो दिल की बात कह ही लेती हैं और उसके साथ आप कहीं पर भी कंफर्टेबल महसूस करेंगी। ऐसे में अपने रिलेशन को यूं ही रोमांटिक बनाए रखने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ डेटनाइट प्लॉन करें। आप उसके साथ घर पर या रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर कर सकती हैं या फिर मूवी देखने जा सकती हैं। इस तरह आप कुछ पल साथ में बिताकर अपने प्यार को मजबूत बना सकती हैं।

मन में ना रखें

tips on relationship with extrovert ()

यह समस्या भी अधिकतर introvert महिलाओं के साथ देखी जाती हैं। वह जिन चीजों को लेकर परेशान होती हैं या फिर अपने पार्टनर को लेकर गुस्सा होती हैं, उसे अपने मन में ही रखती हैं और अपने पार्टनर को नहीं बतातीं। जिसके कारण उनका रिश्ता प्रभावित होने लगता है।

इसे जरूर पढ़ें-अपने प्यार को इन आसान तरीकों से बताएं कि वह है आपके लिए कितना खास

लेकिन अगर आपको अपने रिलेशन को हेल्दी बनाना है तो आप अपने मन की बात को मन में ना रखें, बल्कि उसे अपने पार्टनर से कहें। इससे आपका मन हल्का हो जाएगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP