किसी भी कपल के जीवन में जब एक नन्हीं जान शामिल हो जाती है तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहता है। बच्चा उनके रिश्ते की डोर को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि बच्चे होने के बाद पैरेंट के रूप में कपल की जिम्मेदारियां कई गुना बढ़ जाती हैं। ऐसे में उनके लिए खुद के लिए या फिर अपने पार्टनर के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
जब लगातार ऐसा होता है, तो कपल को अपनी मैरिड लाइफ से शिकायत होने लगती है और वह नाखुशी व चिड़चिड़ापन उनकी बातों व व्यवहार में नजर आने लगता है। हो सकता है कि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा हो। इस स्थिति में नाराजगी जताने या गुस्सा दिखाने की जगह आपको थोड़ा समझदारी से अपना रिश्ता हैंडल करने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो बच्चे होने के बाद भी आपके रिश्ते व उसमें प्यार को ऐसे ही बनाए रखेंगे-
जरूर निकालें क्वालिटी टाइम
बच्चे होने के बाद अक्सर कपल्स के लिए अपने पार्टनर व रिलेशन के लिए टाइम निकाल पाना काफी मुश्किल होता है। जिससे उनके बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के लिए कुछ वक्त जरूर बिताएं। भले ही आप बहुत अधिक समय ना निकाल पाएं, लेकिन फिर भी आपको कुछ क्वालिटी टाइम निकालने की प्लानिंग करनी चाहिए। इसलिए, अपने पार्टनर के साथ फिर से जुड़ने के लिए नियमित डेट नाइट्स या विशेष आउटिंग की योजना बनाएं। अगर बाहर निकलना मुश्किल है, तो घर पर विशेष पल बनाएं, जैसे मूवी नाइट या साथ में डिनर बनाना।
पेरेंटिंग ड्यूटी को करें शेयर
अक्सर पैरेंटिंग जिम्मेदारियों को निभाने के चक्कर में कपल के लिए एक-दूसरे के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाना चाहते हैं तो पैरेंटिंग ड्यूटी को शेयर करें। इससे आपका काम आसानी से निपट जाता है और साथ ही साथ, इससे एक-दूसरे के लिए समय निकाल पाना भी आसान हो जाता है। जब आप एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं तो इससे भी आपसी बंधन मजबूत होता है।
इसे भी पढ़ें:हेल्दी बाउंड्री से खुशहाल बनता है रिश्ता, जानिए कैसे तय करें सीमाएं
रोमांस को रखें जिंदा
बच्चे के जन्म के बाद अक्सर कपल्स अपनी जिम्मेदारियों में इतना उलझ जाते हैं कि उनके बीच का रोमांस कम होने लगता है। भले ही आपके पास समय कम है, लेकिन फिर भी आप अपने रोमांस को बनाए रखें। अपने पार्टनर के प्रति प्यार दिखाने के लिए छोटे-छोटे नोट या मैसेज छोड़ें। रोमांस को बनाए रखने में कुछ छोटे-छोटे कदम मददगार साबित हो सकते हैं। अपने साथी को उनके पसंदीदा ट्रीट या हाथ से लिखा हुआ लेटर रिश्ते में प्यार को जिंदा रखता है।
लें प्रोफेशनल गाइडेंस
कई बार ऐसा होता है कि बच्चे होने के बाद कपल के लिए अपना रिश्ता संभाल पाना और उसमें पहले की तरह स्पार्क बनाए रखना काफी मुश्किल होता है। इस स्थिति में प्रोफेशनल गाइडेंस लेना काफी मददगार हो सकता है। ऐसे में आपके लिए कपल थेरेपी की मदद से यकीनन आपके रिश्ते की मुश्किलें दूर होंगी। इसके अलावा, अपने पैरेंटिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए पार्टनर के साथ पैरेंटिंग क्लासेस लेने पर विचार करें। इससे ना केवल आप अपने रिश्ते को संभाल पाएंगे, बल्कि इससे बच्चे की परवरिश भी बेहतर तरीके से होगी।
इसे भी पढ़ें:Relationship Tips: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों