फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करते समय इन पांच बातों का रखें ध्यान, मिलेगा बेस्ट रिजल्ट

कपड़ों की क्लीनिंग करते हुए अक्सर लोग फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, जब आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

What happens if you put fabric conditioner

अपने कपड़ों को साफ और तरोताज़ा बनाए रखने के लिए कई कदम उठाने पड़ते हैं। हर लोड के लिए सही सेटिंग और डिटर्जेंट की मात्रा आदि का ध्यान रखना होता है। इतना ही नहीं, जब कपड़ों को क्लीन करने के अलावा उन्हें सॉफ्ट और खुशबूदार बनाए रखने के लिए फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। यह आपके कपड़ों को लंबे समय तक नए जैसा बनाए रखने में मदद करते हैं।

चूंकि फैब्रिक कंडीशनर में ल्यूब्रिकेटिंग इंग्रीडिएंट होते हैं जो कपड़ों के रेशों को मुलायम बनाते हैं, जिससे सिलवटें कम होती हैं, स्टैटिक क्लिंग कम होता है और खुशबू आती है। इनके इस्तेमाल से कपड़े जल्दी फेड भी नहीं होते हैं। हालांकि, जब आप फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल कपड़ों को धोते समय करते हैं तो बेस्ट रिजल्ट पाने के लिए आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करते समय फॉलो करना चाहिए-

सही मात्रा में डालें

use right amount of fabric softener

जब आप फ़ैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उसकी मात्रा का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। आप फ़ैब्रिक कंडीशनर की हमेशा अनुशंसित मात्रा का उपयोग करें। अगर आप इसका अधिक मात्रा में उपयोग करते हैं तो यह आपके कपड़ों पर अवशेष छोड़ सकता है और उन्हें ग्रीसी बना सकता है। वहीं, अगर आप बहुत कम फैब्रिक कंडीशनर इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको कपड़ों में वह सॉफ्टनेस नहीं मिलती है।

इसे भी पढ़ें: फैब्रिक सॉफ्टनर से कपड़ों में आती है जान, ऐसे करें इस्तेमाल

सही समय पर करें इस्तेमाल

यह सच है कि कपड़ों को वॉश करते हुए फ़ैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसे सही समय पर डालना चाहिए। हमेशा फैब्रिक कंडीशनर को अंतिम रिंस साइकल के दौरान वॉशिंग मशीन में डालें। अगर आप फ़ैब्रिक कंडीशनर के अवशेषों के प्रति संवेदनशील हैं, तो इसे पूरी तरह से क्लीन करने के लिए एक अतिरिक्त रिंस साइकल अवश्य चलाएं। अधिकांश आधुनिक वॉशिंग मशीनों में डिटर्जेंट ड्रॉअर में फ़ैब्रिक कंडीशनर के लिए एक अलग कम्पार्टमेंट होता है।

सीधे कपड़ों पर ना डालें

do not pour directly on clothes

फ़ैब्रिक कंडीशनर को सीधे कपड़ों पर नहीं डालना चाहिए, क्योंकि इससे दाग लग सकते हैं। अगर आपकी वॉशिंग मशीन में फ़ैब्रिक कंडीशनर डिस्पेंसर नहीं है, तो हमेशा इसे पानी से पतला करें। इसके बाद ही आप इसे मशीन में डालें।

सही फैब्रिक कंडीशनर चुनें

आजकल मार्केट में कई तरह के अलग-अलग फैब्रिक कंडीशनर मिलते हैं, जिन्हें आपको अपनी स्किन की जरूरतों के आधार पर चुनना चाहिए। सेंसेटिव स्किन के लिए हाइपोएलर्जेनिक ऑप्शन, ईको-फ्रेंडली ऑप्शन व बच्चों के कपड़ों के लिए उनके लिए डिजाइन किए गए फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: एक ट्रिक से हटेंगे दाग और चमकेंगे कपड़े, बाजार जैसी ड्राई क्लीनिंग यूं करें घर पर

कुछ कपड़ों पर ना करें इस्तेमाल

fabric softener uses

यूं तो फैब्रिक कंडीशनर कपड़ों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन फिर भी आपको कुछ कपड़ों पर इन्हें इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। मसलन, आप कभी भी फैब्रिक कंडीशनर को वाटर रेसिस्टेंस मैटीरियल, माइक्रोफ़ाइबर कपड़े या स्पोर्ट्सवियर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उनकी सोखने की क्षमता कम हो सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP