हम लोग महंगे कपड़े खास ओकेशन के लिए लेते हैं और ऐसे कपड़ों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। आप महंगे और डेलिकेट कपड़ों को वॉशिंग मशीन में भी नहीं धो सकते हैं। ऐसे कपड़ों को आप सिर्फ ड्राई क्लीनिंग के लिए ही देते हैं। हालांकि, बार-बार ड्राई क्लीनिंग के लिए कपड़े देना, एक बड़ा एक्सपेंस है जो कई लोगों को पसंद नहीं आता है। ऐसे में हमारे पास क्या ऑप्शन रहते हैं?
ऑप्शन है कि आप घर पर ही ड्राई क्लीनिंग करें। यह बहुत मुश्किल भी नहीं है। घर पर ड्राई क्लीन करना, आपके काम को आसान बना सकता है। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताएं कि आप कैसे चंद रुपयों में घर पर प्रोफेशनल ड्राई क्लीनिंग कर सकती हैं। हां, पहले यह भी जान लें कि कैसे कपड़ों को घर पर ड्राई क्लीन करना चाहिए और किन कपड़ों को ड्राई क्लीन नहीं किया जा सकता है।
किसी भी कपड़े को धोने या ड्राई क्लीन करने से पहले, उसके लेबल को जरूर देख लें। आप जो किट चुनते हैं, उसमें यह भी पता चल जाएगा कि किस प्रोडक्ट्स से कौन से कपड़े साफ नहीं किए जा सकते हैं। ऐसे कपड़े जो घर पर ड्राई क्लीन किए जा सकते हैं-
इसे भी पढ़ें: हाथ से कपड़े धोने के ये आसान स्टेप्स नहीं जानते होंगे आप
इसे भी पढ़ें: घर पर इस तरह से धोए जा सकते हैं Dry Cleaning वाले कपड़े
ड्राई क्लीनिंग के बाद, कपड़े एकदम फ्रेश लगते हैं। ऐसा लगता है कि आपने फिर से नए कपड़े ही खरीदें हैं, तो क्या ड्राई क्लीनिंग ज्यादा बेहतर है? यह सब आपके कपड़े के फैब्रिक और कट पर निर्भर करता है। डेलिकेट और स्ट्रकचर्ड आइटम्स के लिए ड्राई क्लीनिंग बेहतर है और यह प्रक्रिया घर पर कपड़े धोने की तुलना में ज्यादा बेहतर होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दागों को जैसे तेल या चाय के दागों को इससे हटाया जा सकता है। हालांकि, कुछ कपड़े ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट्स को नहीं झेल पाते हैं। उनके लिए ड्राई क्लीनिंग किट स्ट्रॉन्ग हो सकती है। ऐसे कपड़ों को जिन्हें ड्राई क्लीन नहीं किया जाना चाहिए, बेहतर कि उन्हें आप वॉशिंग मशीन में या हाथ से साफ करें।
अब आप भी घर पर कुछ कपड़ों को ड्राई क्लीन करके जिद्दी दाग निकाल सकती हैं। हम घर पर ड्राई क्लीनिंग करने के ऐसे कई टिप्स और तरीके आपके लिए लाते रहेंगे।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।