हम लोग महंगे कपड़े खास ओकेशन के लिए लेते हैं और ऐसे कपड़ों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। आप महंगे और डेलिकेट कपड़ों को वॉशिंग मशीन में भी नहीं धो सकते हैं। ऐसे कपड़ों को आप सिर्फ ड्राई क्लीनिंग के लिए ही देते हैं। हालांकि, बार-बार ड्राई क्लीनिंग के लिए कपड़े देना, एक बड़ा एक्सपेंस है जो कई लोगों को पसंद नहीं आता है। ऐसे में हमारे पास क्या ऑप्शन रहते हैं?
ऑप्शन है कि आप घर पर ही ड्राई क्लीनिंग करें। यह बहुत मुश्किल भी नहीं है। घर पर ड्राई क्लीन करना, आपके काम को आसान बना सकता है। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताएं कि आप कैसे चंद रुपयों में घर पर प्रोफेशनल ड्राई क्लीनिंग कर सकती हैं। हां, पहले यह भी जान लें कि कैसे कपड़ों को घर पर ड्राई क्लीन करना चाहिए और किन कपड़ों को ड्राई क्लीन नहीं किया जा सकता है।
कौन से कपड़े घर पर ड्राई-क्लीन किए जा सकते हैं?
किसी भी कपड़े को धोने या ड्राई क्लीन करने से पहले, उसके लेबल को जरूर देख लें। आप जो किट चुनते हैं, उसमें यह भी पता चल जाएगा कि किस प्रोडक्ट्स से कौन से कपड़े साफ नहीं किए जा सकते हैं। ऐसे कपड़े जो घर पर ड्राई क्लीन किए जा सकते हैं-
- स्वेटर
- जींस
- अनस्ट्रक्चर्ड जैकेट
- ट्राउजर्स
- ब्लाउज
- अनस्ट्रक्चर्ड स्कर्ट
- कुछ एब्रॉयडरी वाले कपड़े
कौन से कपड़े घर पर ड्राई-क्लीन नहीं किए जा सकते हैं?
- रेशम मखमली और रेशम तफता जैसे कपड़ों में नाजुक काम होता है। इन्हें एक पेशेवर ड्राई क्लीनर से ही साफ करवाना चाहिए, उन्हें ऐसे डेलिकेट फैब्रिक को ट्रीट करना अच्छे से आता है।
- रेयॉन एक कॉम्प्लेक्स फैब्रिक होता है। इसे हाथ से ही धोना चाहिए और कभी भी ड्रायर में नहीं रखना चाहिए।
- स्ट्रक्चर्ड और टेलर्ड जैकेट या सूट को ड्रायर में धोने के बाद, ऐसे कपड़ों का आकार बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। इन्हें साफ करने के लिए प्रोफेशनल ड्राई क्लीनर्स की ही मदद लेनी चाहिए।
- प्लीटेड स्कर्ट या शर्ट, अगर आप घर पर ड्राई क्लीन करती हैं, तो संभावना है कि उसके बने हुए प्लीट्स खराब हो सकते हैं। ऐसी स्कर्ट की प्लीट्स मशीन से बनाई जाती है, जिसे संभालना मुश्किल है।
- मेटल, हैवी एंब्रॉयडरी और डेलिकेट धागों से बने कपड़े भी घर पर ड्राई क्लीन नहीं करने चाहिए।
- लेदर के कपड़ों को घर पर धोने या ड्राई क्लीन करने से बचें। इसके लिए प्रोफेशनल्स के पास खास तरह के सॉल्यूशन्स होते हैं। लेदर जल्दी से डैमेज हो सकता है, इसलिए इसे घर पर साफ करने से बचना चाहिए।
घर पर ड्राई क्लीन करने के लिए सामग्री-
- 1 कप टैल्कम पाउडर
- आधी बाल्टी गुनगुना पानी
- 1 चम्मच शैंपू
- 1 चम्मच कंडीशनर
- 1/4 कप विनेगर
- 1/2 छोटा चम्मच नमक
घर पर ड्राई क्लीन करने का तरीका-
- अपने कपड़ों को अलग-अलग टेबल पर फैलाकर रख लें।
- इसके बाद खूब सारा टैल्कम पाउडर दाग वाली जगह पर लगाकर कपड़ों को 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 30 मिनट बाद सारे कपड़ों से टैल्कम पाउडर अच्छी तरह से हटा लें।
- एक बाल्टी में गुनगुना पानी, शैंपू, नमक, विनेगर और कंडीशनर डालकर मिलाएं। इसमें कपड़े डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद हाथों से हल्का-हल्का रगड़कर उन्हें रिंस कर लें।
- इन्हें ड्रायर में न सुखाएं। थोड़ा-सा निचोड़कर हैंगर में टांगकर ही धूप में सुखाएं।
- आपके कपड़ों से दाग भी जाए और कपड़े सॉफ्ट भी दिखेंगे।
क्या ड्राई क्लीनिंग कपड़े धोने से बेहतर है?
ड्राई क्लीनिंग के बाद, कपड़े एकदम फ्रेश लगते हैं। ऐसा लगता है कि आपने फिर से नए कपड़े ही खरीदें हैं, तो क्या ड्राई क्लीनिंग ज्यादा बेहतर है? यह सब आपके कपड़े के फैब्रिक और कट पर निर्भर करता है। डेलिकेट और स्ट्रकचर्ड आइटम्स के लिए ड्राई क्लीनिंग बेहतर है और यह प्रक्रिया घर पर कपड़े धोने की तुलना में ज्यादा बेहतर होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दागों को जैसे तेल या चाय के दागों को इससे हटाया जा सकता है। हालांकि, कुछ कपड़े ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट्स को नहीं झेल पाते हैं। उनके लिए ड्राई क्लीनिंग किट स्ट्रॉन्ग हो सकती है। ऐसे कपड़ों को जिन्हें ड्राई क्लीन नहीं किया जाना चाहिए, बेहतर कि उन्हें आप वॉशिंग मशीन में या हाथ से साफ करें।
अब आप भी घर पर कुछ कपड़ों को ड्राई क्लीन करके जिद्दी दाग निकाल सकती हैं। हम घर पर ड्राई क्लीनिंग करने के ऐसे कई टिप्स और तरीके आपके लिए लाते रहेंगे।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों