घर में लगे हाई वोल्टेज वाले इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज को अक्सर सही पावर सॉकेट पर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, ताकि उन्हें किसी तरह का नुकसान न हो। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि घर के पावर प्लग जलने लगते हैं। इस वजह से आपको बार-बार अपने पावर प्लग बदलने पड़ते हैं। इसके लिए आपको मैकेनिक बुलाना पड़ता है, जिसमें काफी खर्चा भी होता है। लेकिन, अगर आप चाहती हैं कि यह परेशानी न आए और पावर प्लग बार-बार न बदलने पड़ें, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों से इस समस्या का समाधान पा सकती हैं।
हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से पावर प्लग के बार-बार जलने की परेशानी नहीं आएगी।
वोल्टेज के अचानक बढ़ने या घटने के कारण भी पावर प्लग जल सकते हैं। ऐसे में आप मिनी सर्किट ब्रेकर (MCB) लगवाएं। MCB लगवाने से ओवरलोड होने पर यह तुरंत पावर सप्लाई को बंद कर देगी, जिससे प्लग के जलने की समस्या नहीं आएगी, साथ ही आपके इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज को नुकसान भी नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें- घर में अचानक से हो जाता है शॉर्ट-सर्किट, जानें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान
गीलेपन या नमी की वजह से भी पावर प्लग जल सकते हैं। इसलिए, जहां नमी या पानी का रिसाव हो रहा हो, वहीं वाटरप्रूफ पावर पॉइंट सॉकेट्स का इस्तेमाल करें। इन प्लग को आप बाथरूम और वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करने वाली जगह पर लगाएं ताकि प्लग को कोई नुकसान न हो।
प्लग या सॉकेट के जलने की वजह ढीले तार भी हो सकते हैं। इस वजह से बिजली के प्रवाह में रुकावट पैदा होती है और गर्मी पैदा होने के कारण ये प्लग और सर्किट को जला देते हैं। ऐसे में प्लग और सॉकेट की वायरिंग को चेक करवाएं और अगर वायरिंग पुरानी है, तो इसे समय रहते बदला लें।
कई लोग पैसे बचाने के लिए लो क्वालिटी वाले प्लग और सॉकेट लगा देते हैं, जिसकी वजह से हैवी लोड वाले इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज का इस्तेमाल करने के दौरान ये जल जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये बिजली की गर्मी नहीं झेल पाते और इस वजह से जल जाते हैं। ये समस्या पैदा न हो, इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी वाले प्लग/सॉकेट का इस्तेमाल करें।
इन आसान तरीकों की मदद से आप अपने घर के पावर प्लग को जलने से रोक सकती हैं, साथ ही, बिजली से जुड़े खतरों से भी खुद को सुरक्षित रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- वॉशिंग मशीन को ओवरलोड करने से हो सकते हैं ये नुकसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।