
कई बार हम टीवी, गीजर, पानी की मोटर आदि चला तो देते हैं, मगर काम पूरा होने के बाद इन्हें बंद करना भूल जाते हैं और जब बिजली का बिल आता है, तब हम आउट ऑफ बजट पैसे दिखकर परेशान हो बैठते हैं। आप इस स्थिति से बच सकती हैं, अगर आप भी इन छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहती हैं तो आपकेा भी बाजार में आ रही स्मार्ट डिवाइसेज का इस्तेमाल करके दिखना चाहिए।
जी हां, बाजार में आपको ऐसी डिवाइसेज मिल जाएंगी, जिन्हें घर में इंस्टॉल करके आप अपने बहुत सारे पैसे बचा सकती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक स्मार्ट डिवाइस वाइफाई प्लग के बारे में बताएंगे। बाजार में आपको यह कई ब्रांड्स के मिल जाएंगे, मगर आपके घर में जिस ब्रांड का एप्लाइंस है और जितने वॉट का है, उसी हिसाब से आपको इस प्लग को खरीदना चाहिए।
चलिए हम आपको इस खास तरह की डिवाइस की वर्किंग के बारे में बताते हैं। साथ ही आपको यह भी जानकारी देंगी कि कैसे आप घर से दूर बैठे-बैठे भी इनकी मदद से अपने घर पर फलतू में चल रहे एप्लाइंसेज को बंद कर सकती हैं और बिजली का बिल बचा सकती हैं।
स्मार्ट प्लग एक ऐसा उपकरण है जिसे आप किसी भी इलेक्ट्रिक सॉकेट और अपने एप्लाइंस जैसे टीवी, गीजर, ब्लोअर या पानी की मोटर में लगा सकती हैं। यह आपके साधारण एप्लाइंस को स्मार्ट डिवाइस में बदल देता है, जो आपके घर के Wi-Fi से जुड़ जाता है। आप जिस भी ब्रांड का एप्लाइंस इस्तेमाल कर रही हैं, उसकी ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप घर के किसी भी कोने में हों या फिर घर के बाहर ही क्यों न हों, अपने एप्लाइंस को कहीं से भी कंट्रोल कर सकती हैं। इतना ही नहीं आप इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से शेड्यूल कर सकती हैं, ताकि जब आपको जरूरत हो तब ही चलें और बंद हो जाएं। इससे आपकी बिजली खपत जरूरत के अनुसार ही होगी और बिजली का बिल भी कम ही आएगा।
इसे जरूर पढ़ें- 50 बार पूछने पर भी टेक्नीशियन नहीं बताएगा पुराने फ्रिज को नए जैसा रखने का सीक्रेट, नहीं लेना पड़ेगा सालों तक नया रेफ्रिजरेटर

कई स्मार्ट प्लग Alexa, Google Assistant या Siri जैसे वॉयस असिस्टेंट के साथ भी काम करते हैं, जिससे इनका इस्तेमाल और आसान हो जाता है। उदाहरण के लिए, आप बिना बिस्तर से उठे लाइट या फैन बंद कर सकते हैं या फिर सुबह-सुबह उठकर गीजर चलाने का मन न हो रहा हो, तो आप बिस्तर में लेटे-लेटे भी इन एप्लाइंसेज को ऑन ऑफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको मोबाइल पर टैप कर केवल एक वॉयस कमांड ही देनी होगी।
स्मार्ट प्लग का यदि आपको इस्तेमाल करना है, तो जरूरी है कि आपके घर में Wi-Fi नेटवर्क हो, क्योंकि इससे स्मार्ट प्लग जुड़कर काम करता है। यह प्लग एक बार कनेक्ट हो जाता है, तो आपके स्मार्टफोन के ऐप या वॉयस कमांड के जरिए संचालित होता है। ऐप की मदद से आप उस डिवाइस को नियंत्रित कर सकते हैं जो स्मार्ट प्लग में लगा है यानी सिर्फ एक टैप से उसे ON या OFF कर सकते हैं।
अधिकांश स्मार्ट प्लग्स को इंस्टॉल करना बेहद आसान होता है। इसके लिए किसी विशेष वायरिंग या तकनीकी सहायता की जरूरत नहीं होती। आपको बस स्मार्ट प्लग को सॉकेट में लगाना है, उसे अपने Wi-Fi से कनेक्ट करना है और फिर उस एप्लाइंस को प्लग इन करना है जिसे आप नियंत्रित करना चाहते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- लैपटॉप से लेकर टेलीविजन तक... रोजाना करते हैं इस्तेमाल, लेकिन फिर भी 80% लोगों को नहीं पता है हिंदी में नाम
अगर आप भी इस अपनी लाइफ को थोड़ा इजी बनाना चाहती हैं और पैसे बनाना चाहती हैं, तो एक बार इस स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल जरूर करके देखें। जानकारी पसंद आई हो, तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।