herzindagi
Secrets to Make Old Refrigerator Like New

50 बार पूछने पर भी टेक्नीशियन नहीं बताएगा पुराने फ्रिज को नए जैसा रखने का सीक्रेट, नहीं लेना पड़ेगा सालों तक नया रेफ्रिजरेटर

Secrets to Make Old Refrigerator Like New: फ्रिज वक्त के साथ पुराना हो जाता है। इसके साथ ही फ्रिज की परफॉर्मेंस खराब होने लगती है। अक्सर लोग पुराने फ्रिज को चेंज करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन आप अपने पुराने फ्रिज को फिर से नया बना सकते हैं। आइए जानें, पुराने फ्रिज को नए जैसा बनाने के सीक्रेट टिप्स…
Editorial
Updated:- 2025-07-09, 09:50 IST

How to Make An Old Refrigerator Look New: फ्रिज जैसे-जैसे पुराना होता है, वैसे ही उसमें कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं। कई बार उसमें बर्फ सही से नहीं जमती, तो कभी फ्रिज से आवाज आने लगती है। ऐसे में लोग पुराने फ्रिज को बेकार समझकर बदलने के बारे में सोचते हैं। अगर आप भी इन संकेतों को देखकर अपना पुराना फ्रिज बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो जरा रुकिए! आपका पुराना फ्रिज आप फिर से नए जैसा कर सकते हैं। 

प्रोफेशनल टेकनीशियन अक्सर कुछ सीक्रेट टिप्स को छिपाकर रखते हैं, जिससे आपका पुराना फ्रिज भी नए जैसा बन सकता है। इसके लिए आपको अलग से पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टेकनीशियन की सीक्रेट टिप्स आपके बहुत काम आएंगी। आइए जानें, पुराने फ्रिज को नए जैसा कैसे बनाएं? 

यह भी देखें- कहीं आपका फ्रिज खराब तो नहीं हो रहा है? ऐसे पहचानें

अच्छे से डीप क्लीनिंग करें

पुराने फ्रिज को नए जैसा रखना चाहते हैं, तो आपको उसकी अच्छे से डीप क्लीनिंग करनी होगी। फ्रिज में ज्यादातर दिक्कतें सफाई ना करने की वजह से होती हैं। फ्रिज की ट्रे, गास्केट, वॉल्स और रैक को अच्छे से साफ करें। इसके लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंदर और बाहर दोनों की सफाई जरूरी है। माइक्रोफाइबर के कपड़े की मदद से आप बाहर की भी सफाई कर सकते हैं। अगर फ्रिज की पेंट उतर रहा है, तो उसे स्टिकर या कवर से ढकें। 

पुराने गास्केट को बदलवाएं 

replace the old gasket

फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर की सील को साफ करना बहुत जरूरी है। इसे गास्केट भी कहा जाता है। अगर गास्केट खराब हो जाए, तो फ्रिज सही से बंद नहीं होता। इससे बिजली का बिल बढ़ता है और कूलिंग सही से नहीं हो पाती। गास्केट को आप बहुत सस्ते में बदलवा सकते हैं। इससे आपके फ्रिज की परफॉर्मेंस काफी बढ़ जाएगी। 

कूलिंग कॉइल और कंप्रेसर की सफाई है जरूरी

Cleaning of cooling coil and compressor is important

फ्रिज के पीछे एक कूलिंग कॉइल लगी होती है। उसकी सफाई बहुत जरूरी है। अगर कूलिंग कॉइल पर धूल जम जाए, तो कूलिंग सही से नहीं हो पाती। वैक्यूम क्लीनर या ब्रश की मदद से फ्रिज को बंद करने के बाद इसकी सफाई करें। इससे फ्रिज सालों साल अच्छे से काम करेगा। कंप्रेसर की सफाई हर 3-4 महीने में एक बार जरूर करें। गंदगी की वजह से कंप्रेसर हीट हो सकता है। इससे फ्रिज में कूलिंग कम हो सकती है।

यह भी देखें- क्या 24 घंटे फ्रिज चलाने से मोटर खराब हो जाती है? जानिए रेफ्रिजरेटर इस्तेमाल करने का सही तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।