
Should a refrigerator run 24/7: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में हर वक्त ठंडी हवा और पानी की तलब लगती है। अगर बाहर से घर आकर ठंडा पानी ना मिले, तो चैन ही नहीं आता। इस मौसम में घर की सब्जियों से लेकर फल तक सब चीजें जल्दी खराब होने लगती हैं। ऐसे में दूध, फल-सब्जियां और बचा हुआ खाना तक फ्रिज में ही रखना पड़ता है। अगर गलती से कोई खाने की चीज बाहर रह गई, तो उसका खराब होना पक्का है।
रेफ्रिजरेटर के बिना गर्मियां अधूरी हैं। इसके अंदर का तापमान कम होता है, जिससे सामान खराब नहीं होता। अगर गलती से भी फ्रिज कुछ देर के लिए बंद हो जाए, तो उसमें पड़ा सब सामान खराब हो सकता है। सवाल ये बनता है कि क्या फ्रिज को 24 घंटे ऑन रखना सही है? क्या फ्रिज 24 घंटे चलाने से मोटर खराब हो सकती है? आइए जानें, फ्रिज को कितने घंटे तक चलाना सही होता है?
यह भी देखें- इस तरह से रखें अपनी फ्रिज का ख्याल, बार-बार नहीं होगी खराब

अगर आपको लगता है कि 24 घंटे चलाने से फ्रिज की मोटर खराब हो सकती है, तो बता दें आप गलत हैं। ऐसे नहीं होता। आजकल मार्केट में काफी मॉर्डन फ्रिज आ चुके हैं, जो अलग तरह से डिजाइन किए जाते हैं। ये फ्रिज ऑप्टिमम टेम्परेचर को बनाए रखते हैं। ऐसे में आपको रोजाना फ्रिज को बंद करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
फ्रिज को आप केवल तब बंद करें, जब आप इसकी सफाई कर रहे हों। इससे हादसे का खतरा कम हो जाता है। लगातार फ्रिज को ऑन रखने से मोटर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। आजकल के मॉर्डन रेफ्रिजरेटर टेंपरेचर को बनाए रखने के लिए खुद ही चालू और बंद होते रहते हैं। ये प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। इसमें मैनुअली कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती।

अगर आप साल में एक बार भी अपने फ्रिज को ऑफ नहीं करते हैं, तो भी आपका रेफ्रिजरेटर खराब नहीं होगा। जब आपके फ्रिज में कोई खराबी आए या उसे साफ करने की जरूरत हो, तभी उसे बंद करें। अगर आप बार-बार फ्रिज को बंद चालू करते हैं, तो इससे फ्रिज की कूलिंग पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में उसे खुद ही अपना काम करने दें।
यह भी देखें- फ्रिज की इस तरह करें देखभाल, जल्दी नहीं होगा खराब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।