इन दिनों उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और बाहर सूरज देवता आग बरसा रहे हैं। ऐसे में हमें आजकल फ्लैट की बालकनी में आग लगने, शॉर्ट सर्किट होने और गर्मी से गैस सिलेंडर फटने जैसी खबरें सुनने को मिल रही हैं। ये सब सुनकर, जो लोग फ्लैट या अपार्टमेंट में रहते हैं, उन्हें डर सताने लगा है। उनके मन में सवाल आ रहा है कि क्या गर्मियों में फ्लैट सुरक्षित नहीं हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो ऊंची इमारतों में रहते हैं और आग लगने पर उनके पास भागने का कोई रास्ता नहीं होता। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर गर्मियों में अपार्टमेंट्स में आग लगने की घटनाएं क्यों बढ़ जाती हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है।
गर्मी के मौसम में फ्लैट या अपार्टमेंट्स में आग लगने की खबरें बहुत आती हैं, ऐसे में फ्लैट में रहने वालों को ये ज़रूरी सावधानियां बरतनी चाहिए।
गर्मियों में एक ही बिजली के सॉकेट में AC, फ्रिज, कूलर जैसे ज्यादा बिजली खपत करने वाले उपकरणों को एक साथ न लगाएं। ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट होने और आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। इसकी बजाय, सर्ज प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें। इनमें एक सर्किट ब्रेकर होता है जो ज्यादा करंट आने पर बिजली अपने आप काट देता है, जिससे आग लगने का खतरा कम होता है।
अगर आप फ्लैट या अपार्टमेंट में रहते हैं, तो गर्मियों में गैस सिलेंडर को बालकनी में धूप वाली जगह पर रखने से बचें। अगर आपका किचन पूरी तरह से बंद है, तो खाना बनाने के बाद सिलेंडर की नॉब को बंद करना न भूलें। हर 6 महीने में गैस पाइप को जरूर चेक करवाते रहें। हो सके तो किचन में एक छोटा-सा गैस लीक डिटेक्टर जरूर लगाएँ। यह डिवाइस गैस लीक होने पर आवाज करके आपको अलर्ट कर देगा।
भले ही आपके फ्लैट या अपार्टमेंट में कभी आग न लगी हो, लेकिन इसके लिए पहले से तैयार रहना बहुत जरूरी है। सबसे पहले अपनी बिल्डिंग में देखें कि आपातकालीन सीढ़ियां (फायर एग्जिट) कहां हैं। आप हर 2-3 महीने में अपने परिवार के साथ उन सीढ़ियों से नीचे उतरने का अभ्यास कर सकते हैं। अपने घर पर टॉर्च, सीटी और एक फ़र्स्ट ऐड किट जरूर रखें। अपने बच्चों को भी सिखाएं कि अगर कपड़ों में आग लग जाए, तो घबराने की बजाय जमीन पर लेटकर लुढ़कने लगें।
कई बार लोग बालकनी में प्लास्टिक की कुर्सियां, पुराने गत्ते और अन्य तेजी से आग पकड़ने वाला सामान रख देते हैं। ऐसे में अगर आग की एक छोटी सी चिंगारी भी उन तक पहुंच जाए, तो आपका फ्लैट 'आग का गोला' बन सकता है। इसलिए, गर्मियों के मौसम में पेंट के डिब्बे, सैनिटाइज़र, मच्छर या कीड़े मारने वाली स्प्रे या फालतू गैस सिलेंडर को बालकनी में रखने से बचें।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।