बॉलीवुड इंडस्ट्री में 3 खान फेमस हैं। इनमें से एक आमिर खान हैं। आमिर को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। आमिर खान अब बहुत ही कम मूवीज में नजर आते हैं। मगर, उनकी फिल्में हिट होने की गारंटी के साथ ही बॉक्स ऑफिस में आती हैं। मगर, आम आदमी की तरह सुपरहीरो आमिर खान की लाइफ में कभी-कभी लो मोमेंट्स आते हैं।
ऐसा ही कुछ तब हुआ था जब अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ आमिर की 16 साल की शादी टूट गई थी। मगर, उस मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया था उनकी वाइफ किरण राव ने। बस वहीं से शुरू हुई थी आमिर और किरण की लव स्टोरी।
इसे जरूर पढ़ें: अपनी इन खूबियों के कारण महिलाओं के फेवरेट माने जाते हैं आमिर खान
यूट्यूब पर मौजूद एक चाइनीज न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया है कि उनकी मुलाकात किरण राव से कैसे हुई थी। वह बताते हैं, 'वर्ष 2001 में लगान की शूटिंग के वक्त किरण एक असिस्टेंड डायरेक्ट थी। तब हम रिलेशनशिप में नहीं थे और न ही हम बहुत अच्छे दोस्त थे।पापा आमिर खान ने बेटी इरा खान के लिए लिखा ये प्यार भरा मैसेज
रीना से अलग होने के बाद मैं उस दौरान ट्रोमा से गुजर रहा था। मगर, उस दौरान मेरी फिर से किरण से मुलाकात हुई।' आमिर ने आगे बताया, 'किरण का किसी काम से मेरे पास कॉल आया। उस दिन मैंने पहली बार उससे आधा घंटा बात की। किरण से बात करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा। उसके बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि जब भी मैं किरण से बात करता हूं तो मैं खुश हो जाता हूं।'
इसे जरूर पढ़ें: बेटे आजाद राव के साथ आमिर खान ऐसे करते हैं मस्ती, आप भी ले सकती हैं इस्पिरेशन
आमिर ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह खुद को बहुत ही भाग्यशाली मानते हैं कि उनकी लाइफ में किरण राव आईं। वह कहते हैं, 'किरण और रीना दोनों ही बहुत मजबूत महिलाएं हैं। मुझे अपनी लाइफ में केवल वही लोग चाहिए जो मजबूत हों। पुरुष या महिला से क्या फर्क पड़ता है। ' आमिर खान से जानिए पति को फैट से फिट बनाने का सीक्रेट
वैसे आपको बता दें कि रीना दत्ता से आमिर खान ने छुप कर शादी की थी। अपने करियर की शुरुआत में ही आमिर ने रीना दत्ता से शादी कर ली थी। मगर, उनके करियर पर इसका असर न पड़े इस लिए दोनों ने अपनी शादी को काफी समय तक छुपा कर रखा था। यहां तक की आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में रीना दत्ता भी नजर आई थीं। मगर, शादी के 16 साल बाद भी आमिर और रीना का रिश्ता उतना मजबूत नहीं बन पाया। आखिर में दोनों ने डायवॉर्स ले लिया।
रीना से डायवॉर्स के बाद भी आमिर और रीना बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक साथ 'पानी प्रोजेक्ट' में काम भी करते हैं। रीना आमिर से ही नहीं बल्कि उनकी वाइफ किरण राव से भी काफी अच्छा बॉन्ड रखती हैं। कई अवसरों में किरण और रीना को साथ देखा जा चुका है। वहीं आमिर खान की बेटी ईरा भी किरण के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। आपको बता दें कि ईरा अपने पिता आमिर और उनकी वाइफ किरण राव के साथ हॉलीडेज पर भी जाती हैं।बॉलीवुड के 5 सेलेब्स जो बिना ट्रिपल तलाक दिए, पत्नी से हुए हैं legally अलग
फिलहाल, आमिर और किरण ने वर्ष 2005 में शादी कर ली थी। अब उनका 9 साल का बेटा आजाद राव भी है। आमिर की लाइफ किरण राव के आने के बाद काफी बदल गई है।
Image Credit: Aamir Khan Instagram, Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों