herzindagi
astrology tips for gift

Astro Tips: गिफ्ट में भूलकर भी न दें ये 8 चीजें, पड़ सकती है रिश्तों में दरार

जब हम किसी को भी उपहार में कोई वस्तु देते हैं तो उसकी पसंद और नापसंद का ख्याल रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको ज्योतिष के नियमों का पालन करते हुए ही किसी को उपहार देना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-03-17, 11:59 IST

जब हम किसी के प्रति अपना प्यार या सम्मान दिखाते हैं तो सबसे अच्छा तरीका उसे उपहार देना माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे आप अपने प्रेम को तो दिखा ही सकते हैं और रिश्तों की मजबूत भी बना सकते हैं।

दरअसल ये आपके भीतर की भावनाएं होती हैं जो उपहार के रूप में सामने आती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी को गिफ्ट देते या लेते समय भी आपको ज्योतिष के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे रिश्तों में प्यार बना रहे।

दरअसल ऐसी कुछ चीजें हैं जो आपको भूलकर भी किसी को उपहार में नहीं देनी चाहिए, नहीं तो ये आपके जीवन में कटुता ला सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि आपको ऐसी कौन सी चीजें किसी को गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए।

देवी-देवताओं की मूर्तियां

goddes idol in gift

प्रत्येक हिंदू घर में उनके पूजा कक्ष में भगवान की अलग-अलग छवियां मौजूद होती हैं। जब आप किसी को उपहार में कुछ दे रहे हों तो भगवान की मूर्तियां देने से बचना चाहिए। दरअसल ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि आप जिसे गिफ्ट में भगवान की छवि दे रहे हैं वो उसका अच्छी तरह से ध्यान रखे। ऐसा उपहार आप उसे ही दें जो सही मायने में इनकी देख-रख कर सके।

इसे जरूर पढ़ें: भगवान गणेश की मूर्ति करनी है गिफ्ट, तो जान लें शास्त्रों में लिखे ये नियम

पानी का कोई भी सामान

अक्सर लोग गिफ्ट के रूप में कोई पानी का सामान जैसे डेकोरेटिव आइटम्स गिफ्ट में देते हैं। इसमें एक्वेरियम (एक्वेरियम वास्तु टिप्स), वाटर फाउंटेन या अन्य चीजें शामिल हैं। लेकिन ज्योतिष की मानें तो आपको पानी से जुड़ी कोई वस्तु उपहार में नहीं देनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि पानी के साथ आपका भाग्य भी किसी दूसरे के पास चला जाता है।

महाभारत ग्रंथ

mahabharat granth astrology

महाभारत भले ही एक पौराणिक पुस्तक क्यों न हो, लेकिन इसे किसी को भी उपहार में देने से बचना चाहिए। दरअसल यदि हम इसके सार की बात करें तो ये सिर्फ एक ऐसा ग्रन्थ है जिसमें एक प्राचीन युद्ध का वर्णन है। यदि आप ये ग्रन्थ किसी को भी उपहार में देते हैं तो ये आपके और उस व्यक्ति के आपसी रिश्तों में दरार का कारण बन सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: Mahabharat: हिन्दू धर्म के इस महान ग्रंथ का पाठ करना क्यों माना जाता है अशुभ?

रूमाल

अक्सर आपने लोगों को किसी दूसरे को रुमाल गिफ्ट में देते हुए देखा होगा। लेकिन ज्योतिष की मानें तो इस तरह का कोई भी उपहार आपके रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है। ये एक ऐसा गिफ्ट माना जाता है जो इसे पाने वाले के मन में निराशावाद की भावना पैदा कर सकता है।

नुकीली चीजें जैसे चाकू

sharp particles in gift

कई लोग उपहार में धार वाली नुकीली चीजें जैसे चाकू, कटलरी, कैंची आदि देते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए कि किसी को भी ऐसे उपहार देने से बचें। ये आपके रिश्तों में दूरी का कारण बन सकते हैं।

पर्स या बैग

पर्स या मनी बैग भी आपको किसी को उपहार में नहीं देना चाहिए। दरअसल हम पर्स में पैसे (पैसों से भरा पर्स जमीन में क्यों न रखें) रखते हैं और यदि किसी को ये उपहार स्वरूप देते हैं तो हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। ये इस बात का प्रतीक है कि हम अपनी सकारात्मक वित्तीय ऊर्जा किसी दूसरे को भेज रहे हैं।

फुटवेयर्स

why we should not give footwears

अक्सर लोग गिफ्ट के रूप में जूते या चप्पल देते हैं। लेकिन ज्योतिष की मानें तो ऐसा गिफ्ट देना आपके रिश्तों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। यूं कहा जाए कि इस गिफ्ट से आपका रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ सकता है। इसलिए इस तरह के गिफ्ट से आपको बचना चाहिए।

काले कपड़े

लोग कई बार अपने प्रियजनों को उपहार में काले कपड़े भी देते हैं। दरअसल ये जीवन में नकारात्मकता का संकेत देते हैं। अगर आप किसी शुभ अवसर पर किसी को कपड़े उपहार में दे रहे हैं तो काले रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। काला रंग भले ही दिखने में अच्छा लगे लेकिन इसे ज्योतिष में शुभता का प्रतीक नहीं माना जाता है।

यदि आप किसी को भी उपहार दे रहे हैं तो ज्योतिष में इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर लें क्योंकि यदि आप सही वस्तु उपहार में नहीं देते हैं तो ये रिश्ते सुधारने के बजाय बिगाड़ भी सकती है।

Images: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।