प्यार का मतलब हर बात को हां कहना नहीं, इन चीजों को बिना झिझक के कहें No

आप भले ही किसी से कितना प्यार करती हों, लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिसे आपको बिना झिझक के ना कहना आना चाहिए।

things to say no m

किसी से प्यार करना या फिर एक रिश्ते में होना वास्तव में किसी के लिए भी बेहद खुशनुमा अहसास होता है। एक रिश्ते में होने पर जिस खुशी का अहसास होता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अमूमन लड़कियां अपने पार्टनर की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है। अपने प्यार के रिश्ते को बनाए रखने के लिए वह हर तरह का समझौता करना चाहती हैं।

यकीनन एक रिश्ते को बनाने के लिए कुछ हद तक समझौता करना ही पड़ता है। वैसे भी जब दो लोग एक रिश्ते में आते हैं तो सामजस्य बनाए रखने के लिए कुछ हद तक समझौते जरूरी हैं, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप अपने पार्टनर की खुशी या उसके गुस्से से बचने के लिए उसकी हर बात बिना सोचे समझे मानती चली जाएं। कुछ ऐसी बातें भी होती हैं, जिन्हें आपको मजबूती से ना कहना आना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए कंपैटिबिलिटी अच्छी होना जरूरी, जानें रिलेशनशिप कोच की राय

जी हां, जिस तरह रिश्ते में समझौते करने जरूरी होते हैं, ठीक उसी तरह आपको ना कहना भी जरूरी है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ बातों के बारे में, जिन्हें आप बिना किसी झिझक के ना कहना चाहिए-

जबरन राय

things to say no in relationship

अगर आपका पार्टनर अपनी राय आप पर जबरदस्ती थोपने की कोशिश कर रहा है तो आपको उसे ना कहना आना चाहिए। भले ही वह फिल्म में किसी एक्टर की एक्टिंग को लेकर राय हो या फिर कहीं हॉलिडे डेस्टिनेशन को सलेक्ट करने की बात हो, जब दो लोग एक साथ एक रिलेशन में हैं तो किसी भी फैसले में दोनों की सहमति व खुशी का शामिल होना जरूरी है।

लेकिन अगर आपका पार्टनर हर छोटी से लेकर बड़ी बात के लिए सिर्फ अपनी ही राय रखता है तो आपको उसे साफतौर पर ना कह देना चाहिए। याद रखें कि रिलेशन में विनम्र होना ठीक है, लेकिन किसी के अधीन होना गलत है। इसलिए बेहतर होगा कि आप ऐसे इंसान के साथ रिश्ते में रहें, जो किसी भी मुद्दे पर आपकी राय जानना चाहता हो। साथ ही आपकी फीलिंग्स की कद्र भी करे।

अनादर

things to say no in relationship ()

अगर रिलेशन में आपका पार्टनर आपकी disrespect करता है तो आपको उसे तुरंत वहीं पर रोक देना चाहिए। कई बार लड़कियां जब किसी से बेहद प्रेम करती हैं तो उसकी हर बदतमीजी चुपचाप सहती चली जाती हैं। इससे आपका रिश्ता कुछ वक्त के लिए भले ही बच जाए, लेकिन बाद में उसका टूटना तय है।

अगर आप सच में अपने रिश्ते को बचाना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि आप उसे उसी समय ना कह दें। हो सकता है कि शुरूआती दौर में वह अपनी गलती समझ जाए और फिर वह भूल दोबारा ना दोहराए।

सेक्सुअल धमकी

things to say no in relationship ()

यह भी एक ऐसी चीज है, जिसे आपको सिर्फ और सिर्फ अपने पार्टनर की खुशी के लिए बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। आप भले ही किसी से प्यार करती हों या फिर किसी की पत्नी हों, अगर आप अपने पार्टनर के साथ फिजिकल नहीं होना चाहतीं तो आपको ना कहने का पूरा हक है।

इसे जरूर पढ़ें-Relationship Tips: ये 5 बातें पार्टनर के दिल में आपके लिए फिर से प्यार जगा देंगी

अगर आपका पार्टनर आपसे सच में प्यार करता होगा तो वह आपकी फीलिंग्स की कद्र जरूर करेगा। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो आपको उसे तुरंत अलविदा कह देना चाहिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP