शास्त्रों में बताया गया है कि अगर घर में लड्डू गोपाल हैं तो घर में पालना भी उनके लिए जरूर होना चाहिए। हालांकि लड्डू गोपाल के लिए पालना लाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है ताकि वास्तु दोष उत्पन्न न हो पाए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि लड्डू गोपाल का पालना घर लाते समय कौन से नियमों का पालन करना शुभ और लाभकारी सिद्ध हो सकता है एवं वास्तु दोष के पैदा होने से भी बचा जा सकता है।
लड्डू गोपाल का पालना लाने का शुभ समय
लड्डू गोपाल का पालना लाने के लिए सबसे शुभ समय है जन्माष्टमी, लेकिन अगर आप जन्माष्टमी पर पालना नहीं ला पाए हैं तो एकादशी के दिन भी लड्डू गोपाल का पालना घर ला सकते हैं।
लड्डू गोपाल के पालने के लिए शुभ रंग
लड्डू गोपाल का पालना घर लाते समय उसके रंग पर भी ध्यान देना जरूरी है। लड्डू गोपाल के लिए सफेद, पीला, केसरिया, नीला और सुनहरे रंग में किसी भी एक रंग का पालना घर ले कर आएं।
यह भी पढ़ें:क्या लड्डू गोपाल को दोपहर में सुला सकते हैं?
लड्डू गोपाल के पालने के लिए शुभ धातु
लड्डू गोपाल का पालना लेते समय उसकी धातु का ध्यान रखें। लड्डू गोपाल के लिए सोने या चांदी का पालना लेना शुभ है लेकिन अष्ट धातु या सूखी लकड़ी से बना पालना भी लेना उत्तम माना जाता है।
लड्डू गोपाल के पालने के लिए शुभ स्थान
लड्डू गोपाल का पालना ठीक मंदिर के सामने न रखें बल्कि मंदिर के सीधे हाथ की ओर रखें। अगर आपका मंदिर घर की पूर्व दिशा में हैं तो पालना उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करन शुभ रहेगा।
यह भी पढ़ें:क्या लड्डू गोपाल को पालने में स्थापित कर सकते हैं?
लड्डू गोपाल के पालने के लिए शुभ मंत्र
लड्डू गोपाल का पालना घर में स्थापित करने से पहले उस स्थान की शुद्धि कर लें। गंगाजल और दूध से उस स्थान को धोएं और फिर पालना रखें। पालना रखते समय लड्डू गोपाल का मंत्र जपें।
लड्डू गोपाल के पालने के लिए शुभ ग्रह
लड्डू गोपाल से जुड़ा कोई भी काम अगर तब किया जाए जब शुक्र और चंद्रमा शुभ स्थिति में हों तो उस कार्य का फल चौगुना मिलता है। लड्डू गोपाल का पालना इन ग्रहों की स्थिति देखकर ही लाएं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों