ठंड में लड्डू गोपाल को कैसे वस्त्र पहनाने चाहिए?

सर्दियों के दिनों में लड्डू गोपाल का खास ख्याल रखा जाता है क्योंकि उनकी सेवा भगवान की भांति नहीं बल्कि एक बालक की तरह होती है।  
winter mein laddu gopal ko kaise kapde pahnane chahiye

आप में से बहुत से लोगों के घर में लड्डू गोपाल विराजमान होंगे। लड्डू गोपाल की सेवा आप करते होंगे। उन्हें स्नान कराने से लेकर उनके भोग तक का विशेष रूप से ध्यान रखते होंगे। वहीं, सर्दियों के दिनों में तो लड्डू गोपाल का और भी खास ख्याल रखा जाता है क्योंकि उनकी सेवा भगवान की भांति नहीं बल्कि एक बालक की तरह होती है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि लड्डू गोपाल को ठंड में कैसे वस्त्र पहनाने चाहिए।

लड्डू गोपाल को ठंड में क्या पहनाएं?

winter mein laddu gopal ko kya pahnaye

सर्दियों के दिनों में लड्डू गोपा को कॉटन की पोशाकें पहनाना बंद कर देना चाहिए और उन्हें शनील यानि कि वेलवेट की पोशाक पहनानी चाहिए। जब हल्की सर्दी का समय होता है यानी कि नवंबर-दिसंबर का समय होता है तब लड्डू गोपाल को रात के समय शनील का पैजामा और ऊपर से शनील की बगलबंदी पहनानी चाहिए।

वहीं, सुबह से लेकर रात्रि विश्राम से पहले तक शनील की फ्रॉक वाली पोशाक पहनानी चाहिए। ध्यान रहे कि फ्रॉक के नीचे भी शनील का पैजामा या लंगोट हो ताकि पैरों में लड्डू गोपाल को ठंड न लगे। कोशिश करें कि लड्डू गोपाल को ठंड के दिनों में पगड़ी पहनाएं न कि मुकुट क्योंकि पगड़ी बंद होती है जिससे सिर ढका रहता है।

winter mein laddu gopal ko kya pahnana chahiye

लड्डू गोपाल को उढ़ाने के लिए शनील का कंबल इस्तेमाल करें या फिर हल्का वूलेन कंबल भी उढ़ा सकते हैं। अगर आप लड्डू गोपाल को बालक की तरह मानते हैं तो ठंड के दिनों में लड्डू गोपाल को गरम पानी से नहलाएं। कोशिश करें कि गोपी चंदन ठंड के दौरान न लगाएं क्योंकि गोपी चंदन ठंडा होता है, इससे लाला को सर्दी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:लड्डू गोपाल को प्रिय हैं ब्रज में मिलने वाली ये 5 मिठाइयां, आप भी लगाएं भोग

सर्दियों के दिनों में लड्डू गोपाल को आप ऊनी मोजे भी पहना सकते हैं लेकिन यह तब जब जनवरी में ठंड अपने चरम पर होती है। अगर आप चाहें तो लड्डू गोपाल को ऊनी पगड़ी भी पहना सकते हैं और साथ ही, लड्डू गोपाल के लिए ऊनी शौल भी बना सकते हैं। लड्डू गोपाल के नीचे हल्का गरम कंबल भी अवश्य बिछाएं।

winter mein laddu gopal ko kya pahna sakte hain

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर लड्डू गोपाल को ठंड में कैसे वस्त्र पहनाने चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP