Women Safety: ऑफिस से निकलने में हो गई है देर रात तो 5 बातों का रखें खास ख्‍याल

कई बार महिलाओं को ऑफिस से निकलते समय लेट हो जाता है। ऐसे में वह घबराने लगती हैं लेकिन घबराएं नहीं बल्कि ये 5 चीजों को ध्‍यान में रखें। 

my safety my right society main

दिल्ली की महिलाओं को दिसंबर का महीना बेहद दर्दनाक लगता है। 16 दिसंबर की रात को निर्भया के साथ जो हैवानियत हुई थी, उससे हर महिला की रूह कांप गई थी। निर्भया के साथ जो हुआ उसके बाद हर लड़की और महिला के मन में ये डर रहने लगा कि कहीं उनके साथ भी कुछ गलत न हो जाए। जी हां महिलाओं और लड़कियों के साथ आए दिन कोई न कोई घटनाएं होती रहती है, कभी छेड़छाड़ तो कभी रेप। ऐसे में ऑफिस में जरा सी देर होने पर वह घबराने लगती हैं। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं क्‍योंकि महिलाओ की सुुुुुुरक्षा उनके खुद के हाथ में हैं और थोड़ा सा सचेत होने की जरूरत है। साथ ही आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी सुरक्षा खुद कर सकेंगी।

इसे जरूर पढ़ें:डिलीवरी बॉय से सामान लेते हुए कितना सुरक्षित हैं आप?

things to remember when coming late from work cinside

सुनसान रास्‍ते पर अकेले जाने से बचें

ऑफिस से निकलते समय अगर आपको देर हो गई हैं तो अंधेरे में सुनसान रास्ते पर अकेले जाने से बचें, बल्कि ऑफिस से निकलने से पहले कैब या ऑटो बुक कर लें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कैब या ऑटो में बैठने से पहले उसका नंबर अपने किसी जानने वाले को दे दें। ताकि वह आपको आसानी से ट्रैक कर सकें।

सेफ्टी टूल्‍स साथ में रखें

लड़कियों को हमेशा से ही बैग में सेफ्टी टूल्‍स रखने चाहिए। इसके लिए हर लड़की को पेपर स्प्रे रखने की सलाह दी जाती है, ये आप हमलावर की आंखों में, मुंह पर, नाक के पास डाल सकती हैं। यह बचाव के लिए सबसे उपयोगी चीज हैं। इसके अलावा आपको बैग में स्‍टन गन भी जरूर रखना चाहिए। इससे आप अपनी सुरक्षा आसानी से कर सकती हैं। सामने से अगर कोई छेड़खानी का प्रयास करता है तो उसे जोरदार किक के जरिए चोट पहुंचा सकती है।

things to remember when coming late from work cinside

100 नंबर पर कॉल करें

लड़कियों की अपनी सुरक्षा खुद करना बेहद जरूरी है। अगर आपको लगे कि कोई संदिग्ध व्यक्ति आपका पीछा कर रहा हैं तो तुरंत फोन करके 100 नंबर पर सूचना जरूर दें। लड़कियां कभी भी खुद को कमजोर न समझे। वह हिम्‍मत और हौसले से हर हालात का सामना कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:दिल्ली में रहते और अकेले सफर करते हुए, अपनी सुरक्षा के लिए मैं अपनाती हूं ये 5 चीजें

हेडफोन लगाकर चलें

ऑफिस से बाहर निकलने पर अगर न चाहते हुए भी आपको सुनसान रास्ते पर चलना पड़ता है तो कानों में हेडफोन लगाकर चलें। उसमें गाने ना बजाएं लेकिन अगर आपको लगे कि कोई आपका पीछा कर रहे है तो तुरंत फोन करके अपने परिचित को इस बात की सूचना दें।Case Study: जो बन सकता था रक्षक वही बन गया रेपिस्ट, देखें वीडियो

things to remember when coming late from work cinside

शोर मचाएं

अगर अचानक कोई चलते समय आपसे छेड़छाड़ करें तो शोर मचाकर हेल्‍प के लिए आसपास के लोगों को बुलाया जा सकता है। लोगों के इकट्ठा होने से हमलावर घबरा जाएगा और वहां से भाग जाएगा।निर्भया कांड 16 दिसंबर 2012: ये कानून दिलवा सकते हैं महिलाओं को इंसाफ, जाने एक्‍सपर्ट से

इस तरह हिम्‍मत करके महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP