इस वीडियो में रेप केस की एक दुखद घटना का जिक्र कर रही हैं सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट कमलेश जैन।
Updated:- 2019-12-16, 10:28 IST
तेलंगाना रेप केस हो या फिर उन्नाव रेप केस। दोनों ही केस में एक महिला का जीवन जीने का अधिकार उससे छीन लिया गया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कई महिलाओं को इस घटना में अपना अत्मसम्मान, खुशियों यहां तक की अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। ऐसी ही एक केस की दास्तां सुना रही हैं सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट कमलेश जैन। कमलेश जी ने इस केस को खुद हैंडल किया था। इस केस में रेप सरवाइवर को उन्होंने न केवल इंसाफ दिलवाया बल्कि उसके खोए हुए आत्मविश्वास को भी जगाया। चलिए उन्हीं से सुनते हैं इस पूरे केस को।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।