Vastu Title: घर की दक्षिण दिशा में जरूर रखें ये चीजें, आएगी सुख समृद्धि

अगर आप घर की दक्षिण दिशा के वास्तु से जुड़े कुछ नियमों के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो जानें कि इस दिशा में क्या रखना आपके लिए शुभ हो सकता है। 

Samvida Tiwari
vastu tips for south direction of house

घर की दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में यम का वास होता है। वहीं दूसरी तरफ इस दिशा को पितरों की दिशा के रूप में भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिशा के लिए कुछ विशेष नियमों का पालन करना जरूरी है, अन्यथा आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है।

जिस प्रकार इस विशेष दिशा में कुछ चीजें रखने की सख्त मनाही होती है उसी तरह वास्तु के अनुसार ऐसी मान्यता है कि यदि आप घर की दक्षिण दिशा में कुछ चीजों को रखती हैं तो हमेशा आपके घर का वास्तु ठीक बना रहता है और खुशहाली आती है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें घर की इस दिशा में क्या रखना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।

फीनिक्स चिड़िया की फोटो

vastu tips for south direction of home

वास्तु के अनुसार घर में कुछ तस्वीरें लगाना बहुत शुभ माना जाता है। उन्हीं में से एक है फीनिक्स चिड़िया की तस्वीर। इस तस्वीर को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है और इससे घर में समृद्धि आती है।

यदि इसकी सही दिशा की बात करें तो घर की दक्षिण दिशा में यह तस्वीर लगाने से आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होती हैं और यह तस्वीर सकारात्मकता को आकर्षित करती है। यदि आप इस तस्वीर को लिविंग रूम में लगाती हैं तो आपके लिए ज्यादा शुभ होगा।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips:घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी न रखें ये 6 चीजें, हो सकते हैं कंगाल

दक्षिण दिशा में रखें झाड़ू

what to keep in south direction

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि घर में झाड़ू को हमेशा सही दिशा और सही तरीके से रखना चाहिए। यदि ज्योतिष की मानें तो झाड़ू को माता लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है। इस वजह से आपको कभी भी झाड़ू का अपमान नहीं करना चाहिए। झाड़ू की वास्तु दिशाके बारे में बात करें तो इसे कभी भी घर की उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें। वहीं यदि आप झाड़ू को घर की दक्षिण दिशा में रखती हैं तो आपके घर में खुशहाली बनी रहती है।

जेड प्लांट

यदि आप घर में धन लाभ के लिए जेड प्लांट लगाते हैं तो उसके लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण ही मानी जाती है। वास्तु में धन लाभ के लिए जेड प्लांट को अपने हॉल या ड्राइंग रूम की दक्षिण पूर्व दिशा में रखने की सलाह दी जाती है। दरअसल यह दिशा शुक्र ग्रह की दिशा मानी जाती है और इस दिशा में जेड प्लांट लगाने से समृद्धि बनी रहती है।

बेड का सिरहाना दक्षिण दिशा में रखें

things to keep in south of house

वास्तु के अनुसार यदि आप बेड का सिरहाना दक्षिण दिशा की तरफ रखती हैं तो आपके लिए शुभ माना जाता है। सोने के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व और दक्षिण मानी जाती है। इसलिए जब भी आप बेड रखें इसकी दिशा ऐसे ही होनी चाहिए कि सोते समय आपका सिर दक्षिण की ओर और पैर उत्तर दिशा की ओर होने चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर बेड का सिरहाना रखने से आपके मन में अच्छे विचार आते हैं और नींद भी अच्छी आती है।

कीमती सामान और ज्वेलरी

वास्तु के अनुसार यदि आप घर का कीमती सामान और ज्वेलरी घर की दक्षिण दिशा में रखती हैं तो आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। कीमती सामान जैसे आभूषण, पैसों की पेटी और अन्य महत्वपूर्ण कागजात मुख्य रूप से घर के दक्षिण पश्चिम कोने में रखे जाने चाहिए। वास्तु की मानें तो इस दिशा में रखी कोई भी कीमती वस्तु कई गुना तक बढ़ जाती है, जो आपके घर की समृद्धि के संकेत हैं।

इसे जरूर पढ़ें: वास्‍तु के अनुसार घर में इस तरह रखेंगी सोने के जेवर तो नहीं होगी धन की कमी

यदि आप वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में कुछ चीजें रखती हैं तो सदैव आपके घर में समृद्धि बनी रहती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com