वास्‍तु के अनुसार घर में इस तरह रखेंगी सोने के जेवर तो नहीं होगी धन की कमी

घर में सोने के जेवर रख रही हैं तो वास्‍तु के नियम आपके बहुत काम आएंगे। इनका पालन करने पर प्रसन्न हो सकती हैं देवी लक्ष्‍मी। 

 how to attract devi lakshmi vastu tips hindi

अपने समर्थ के अनुसार हर व्यक्ति अपने लिए थोड़े बहुत जेवर खरीदता या बनवाता है। हम महिलाओं यह शौक पुरुषों की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है क्योंकि हमें सजने-संवरने का शौक होता है। जाहिर है, सोने को एक बहुत ही शुभ धातु माना गया है और इसलिए हम महिलाओं को सोने से बहुत अधिक लगाव भी होता है।

वास्‍तु के हिसाब से भी सोने को बहुत ही शुभ माना गया है और अगर आप चाहती हैं कि आप अधिक से अधिक सोने के जेवर खरीद सकें या आपके पास पहले से जो सोना मौजूद है उसमें और बरकत हो, तो आपको वास्‍तु के कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। खासतौर पर अगर आपने अपने घर में ही सोने के जेवर रखे हुए हैं।

इस विषय में हमारी बात वास्तु एक्सपर्ट डॉक्टर शेफाली गर्ग से हुई है। शेफाली जी कहती हैं, 'सोना देवी लक्ष्‍मी का प्रतिधित्‍व करता है। अगर देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्न करना है, घर में सोने के जेवर या सामान को उचित स्थान और तरीके से रखना जरूरी है।'

gold jewellery at home according to vastu

किस दिशा में रखें सोने के जेवर?

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में कीमती धातु के गहने या सोने के गहने रखने चाहिए । इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में कभी भी सोने के आभूषण या सोने, चांदी और हीरे के जेवर न रखें। यदि आपको ऐसा करती हैं तो आपको हानि हो सकती है। वहीं अगर आप दक्षिण-पश्चिम दिशा( दक्षिण-पश्चिम दिशा का वास्‍तु) में जेवर रखती हैं, तो इससे धन-लक्ष्‍मी प्रसन्‍न हो सकती हैं। इस विषय में शेफाली कहती हैं, 'घर का दक्षिण-पश्चिम दिशा कोना नैऋत्य कोण होता है अर्थात यह कोना स्थिरता बनाए रखता है। अगर आप इस कोने में तिजोरी या फिर अपना धन या गहने रखती हैं, तो वह हमेशा आपके पास बने रहेंगे।'

जहां रखें सोने के जेवर वहां की दीवार और फर्श का रंग कैसा होना चाहिए?

घर में अगर लॉकर रूम बना हुआ है तो उसकी दीवारों और फर्श को हमेशा पीले रंग से रंगने की कोशिश करें। आपने बड़ी-बड़ी ज्वेलरी शॉप में भी इस चीज पर ध्‍यान दिया होगा कि वहां की दीवारें पीले रंग की होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह रंग भगवान कुबेर का प्रतिनिधित्व करता है। यदि आप वास्‍तु के इस नियम का पालन करती हैं, तो आपके घर में हमेशा ही धन और समृद्धि बनी रहेगी। शेफाली जी कहती हैं, 'पीला रंग सूर्य, मंगल और बृहस्पति ग्रह का भी प्रतिनिधित्व करता है। यह सभी ग्रह बहुत ही प्रभावशाली हैं और यदि यह मजबूत होते हैं तो आपको कभी भी आर्थिक नुकसान या संकट का सामना नहीं करना पड़ता है।'

इसे जरूर पढ़ें- दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोना क्यों माना जाता है शुभ? जानें वास्तु एक्सपर्ट की राय

vastu rules for gold

कब घर लाएं सोने के जेवर?

इस बात का भी ध्‍यान रखें कि यदि आप गोल्ड की ज्वेलरी खरीद रही हैं, तो रविवार, सोमवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार के दिन आपको यह कार्य करना चाहिए। दरअसल, गोल्ड ज्युपिटर का प्रतिनिधित्व करता है। हमें उसी दिन पर सोना खरीदना चाहिए, जो दिन इस ग्रह के अनुसार अनुकूल हों। शेफाली जी कहती हैं, 'वैसे पुष्य नक्षत्र सोना खरीदने के लिए सबसे अच्‍छा माना गया है और इस दिन अगर आप सोना खरीदती हैं तो वह सोना आपको फलता है।'

कैसा होना चाहिए लॉकर रूम?

इस बात को भी सुनिश्चित करें कि लॉकर रूम साफ हो और वहां एक शीशा लगा हो। इस शीशे में आपकी तिजोरी का प्रतिबिंब भी दिख रहा हो। वास्‍तु के हिसाब से इसे बहुत ही शुभ माना गया है। लॉकर रूम में आपको नियमित रूप से सुबह के वक्त घी का दीपक ( घी के दीपक का वास्‍तु) जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से देवी लक्ष्‍मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है।

सोने से जुड़े वास्‍तु के ये नियम भी हैं महत्वपूर्ण

इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपने जिस बॉक्‍स या तिजोरी के अंदर सोने के जेवर रखें हैं, उसे दरवाजे या खिड़की के ठीक सामने न रखें। आपको दीवार से सटाकर भी तिजोरी नहीं रखनी चाहिए। अगर आपके पास लोहे की तिजोरी है तो आपको उसमें लकड़ी का एक टुकड़ा जरूर रखना चाहिए क्योंकि यह प्राकृतिक होता है। इतना ही नहीं, आपको लौकर के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई वस्तु नहीं रखनी चाहिए। आप लॉकर रूम में एक छोटा फाउंटेन भी रख सकती हैं, इससे कमरे में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP