Raat Ko Sone Se Pehle Kare Ye Kaam: ज्योतिष शास्त्र में भाग्य उदय करने के लिए, भाग्य का साथ पाने के लिए और भाग्य चमकाने के लिए कई उपाय बताये गए हैं। वहीं, उपायों को न करने पाने की स्थिति में कुछ सरल छोटे-मोटे काम बताये गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति सरलता से अपने भाग्य का साथ पा सकता है।
इसी कड़ी में आज हम आपको ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रात को सोने से पहले किये जाने वाले कुछ कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो निश्चित ही उत्तम भाग्य की प्राप्ति में साहयक साबित होंगे।
करें साफ-सफाई
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात को सोने से पहले रसोई की साफ-सफाई करके सोना शुभ माना गया है। अगर रात के समय रसोई (रसोई में खाना खाना सही या गलत?)गंदी छोड़ दी जाए, खासतौर से बर्तन झूठे छोड़ दिए जाएं तो इससे घर में दरिद्रता आती है।
जलाएं कपूर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात को सोने से पहले अपने कमरे में कपूर जलाकर सोना चाहिए। इससे नकारात्मकता दूर होती है, सकारात्मकता का संचार होता है और भाग्य का साथ मिलना शुरू हो जाता है।
यह भी पढ़ें:Astro Beliefs: सुबह उठते ही इन चीजों को देखना होता है बहुत अशुभ
रखें पैरों का ध्यान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात को सोने से पहले इस बात का आंकलन करना बहुत जरूरी है कि सोते समय आपके पैर कमरे के दरवाजे की तरफ न हो। पैरों को हमेशा दरवाजे की विपरीत दिशा (वास्तु शास्त्र में दिशाओं का महत्व) में करके सोने चाहिए।
पिएं पानी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात को सोने से पहले हमेशा पानी पीकर सोना चाहिए। कभी भी झूठे मुंह नहीं सोना चाहिए। यहां तक कि रात को सोने से पहले पैर भी धोकर सोने चाहिए। इससे घर में समृद्धि का मार्ग खुलता है।
यह भी पढ़ें:Astro Beliefs: भूल से भी गिनकर नहीं बनानी चाहिए रोटी, जानें कारण
सोएं बिस्तर पर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात को सोने से पहले हमेशा इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपका बिस्तर टूटा हुआ, चटका हुआ या खराब नहीं होना चाहिए। हमेशा साबुत और मजबूत बिस्तर पर ही सोना चाहिए।
करें ध्यान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात को सोने से पहले हमेशा सात्विक मंत्रों का जाप करना चाहिए या फिर अपने इष्ट देव का ध्यान करते हुए सोना चाहिए। इससे भाग्य साथ देने लगता है और मन की अशांति भी दूर होती है।
तो ये थे वो काम जिन्हें सोने से पहले करना बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik, shutterstock, pexels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों