पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में पढ़ाई नहीं होगी खराब, बस इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब भी करना चाहते हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स पर जरूर फोकस करना चाहिए, ताकि आपकी पढ़ाई पर किसी तरह का बुरा असर ना हो।
 things to care while doing part time job

आज के समय में अधिकतर बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब करना भी पसंद करते हैं। यह ना केवल उन्हें फाइनेंशियल इंडिपेंडेसी देता है, बल्कि इससे उनका वर्क एक्सपीरियंस भी बढ़ता है। शायद यही वजह है कि पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम करना हर किसी की प्राथमिकता होती है। लेकिन एक सच यह भी है कि दोनों को एक साथ मैनेज करना कई बार मुश्किल हो जाता है। अक्सर बच्चे अपनी जॉब या काम में इतना उलझकर रह जाते हैं कि इसका असर उनकी पढ़ाई पर पड़ने लगता या फिर दोनों को एक साथ बैलेंस करने के चक्कर में वे बर्नआउट होने लगते हैं। पहली पार्ट टाइम जॉब उनके लिए बहुत मायने रखती है और इसके लिए वे अपनी पढ़ाई के साथ भी समझौता करना शुरू कर देते हैं।

इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखें, जिससे आपकी पढ़ाई और जॉब आपस में न टकराएं। ऐसा करना मुश्किल नहीं है, बस आपको कुछ छोटी-छोटी बातों पर फोकस करना होगा, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

काम के घंटों पर करें फोकस

Focus on working hours

काम और पढ़ाई के बीच आपसी टकराव ना हो, इसके लिए जरूरी है कि आप किसी भी जॉब को हां कहने से पहले काम के घंटों पर फोकस करें। आपको यह देखना चाहिए कि क्या आपको ऑफिस में जाकर कुछ समय देना होगा या फिर आप काम के घंटों को लेकर फ्लेक्सिबल हो सकते हैं। कभी भी ऐसा ना करें कि पार्ट टाइम जॉब बिना सोचे समझे ही ज्वॉइन कर लें।

बनाएं अपना शेड्यूल

अगर आप चाहते हैं कि पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में आपकी पढ़ाई खराब ना हो, इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपना हर दिन का शेड्यूल बनाएं। जिससे आप पढ़ाई और काम दोनों को पर्याप्त समय दे सकें। अगर चाहें तो इसके लिए प्लानर या डिजिटल ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपको टाइम मैनेज करने में समस्या हो रही है तो ऐसे में आप अपने कामों को छोटे-छोटे स्टेप्स में बांटें और फिर शुरू करें।

खुद को करें मोटिवेटिड

motivate yourself

कई बार काम और पढ़ाई को साथ-साथ मैनेज करना मुश्किल होता है और व्यक्ति बर्नआउट की स्थिति में पहुंच जाता है। जिससे फिर ना वह अपनी पार्ट टाइम जॉब में अपना बेस्ट दे पाता है और ना ही स्टडीज पर फोकस कर पाता है। इस स्थिति से बचने का एक बेहतर तरीका है कि आप अपने शॉर्ट व लॉन्ग टर्म गोल्स दोनों को लेकर क्लीयर रहें। साथ ही, छोटी-छोटी जीत या उपलब्धियों का जश्न मनाएं। अगर आप कभी लो फील करें तो इस बात पर ध्यान दें कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं और दोनों को बैलेंस तरीके से लेकर चलने के क्या लाभ हैं।

सोच समझकर चुनें जॉब

Choose your job wisely

अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब कर रहे हैं और दोनों को साथ-साथ मैनेज करना चाहती हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप सोच-समझकर अपनी जॉब चुनें। मसलन, जॉब ऐसी होनी चाहिए, जो आपकी पढ़ाई और करियर से संबंधित हो, जिससे आपको काफी कुछ काम के दौरान ही सीखने को मिलेगा। इसके अलावा, पार्ट टाइम जॉब आप अपने घर या कॉलेज के नज़दीक ही चुनें, जिससे आपको आने-जाने में बहुत अधिक समय खर्च नहीं करना पड़ेगा।

यह भी देखें- Jobs: इन कंपनियों में होती है हर महीने हायरिंग, ऐसे करें अप्लाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP